Rohit Sharma Proposal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उस मुकाबले में इंडियन टीम ने 5 विकेट से फतेह हासिल की थी. जिसके बाद क्रिकेट फैंस काफ़ी खुश नज़र आए। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे विशाखापट्टनम में खेला गया।

आपको बता दें कि दूसरे मैच से पहले रोहित शर्मा भारतीय टीम से जुड़ गए थे. इस मैच में रोहित का स्कोर अच्छा नहीं था। साथ ही साथ टीम इंडिया को हार का सामना भी करना पड़ा। जिसके चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को काफी ट्रोल किया जा  रहा है. इस सबके बीच  रोहित शर्मा का फैंस के साथ मस्ती करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो रहा है।

एयरपोर्ट की घटना

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह विशाखापत्तनम एयरपोर्ट की है, जब हिटमैन दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम से जुड़ने के लिए विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पहुँचे थे. हुआ यूं कि एयरपोर्ट पर रोहित को देखते ही उनका एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. पीछे से आ रहे रोहित शर्मा ने अपने उस फैन को गुलाब का फूल ऑफर करते हुए कहा, ये लो आपके लिए. इतना ही नहीं रोहित ने फैन से पूछा , Will you marry me ? रोहित के इस मजाक  ने फैन को आश्चर्यचकित कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

पहले भी वायरल हुए कई वीडियो

India’s Captain Rohit Sharma (L) talks to the security official for a fan during the ICC men’s Twenty20 World Cup 2022 cricket match between India and Zimbabwe at Melbourne Cricket Ground (MCG) on November 6, 2022 in Melbourne. – — IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE – STRICTLY NO COMMERCIAL USE — (Photo by Surjeet YADAV / AFP) / — IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE – STRICTLY NO COMMERCIAL USE — (Photo by SURJEET YADAV/AFP via Getty Images)

ऐसा पहली बार नही हो रहा है जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की किसी फैन के साथ मजाकिया अंदाज में वीडियो सोशल मीडिया पर आई है. वर्तमान समय में  भारतीय कप्तान को देखने और मिलने के लिए फैंस पागल रहते हैं.

आपको बता दें कि टी 20 विश्व कप के दौरान एक बच्चा रोहित से मिलने के लिए फिल्ड में आ गया था उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था. इतना ही नहीं मुंबई में एक रेस्टूरेंट में लंच करने गए रोहित को देखने के लिए जमा हुई भीड़ के वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई थी.

चेन्नई में होगा निर्णायक मैच

ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद रोहित शर्मा के लिए वनडे में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जीत हासिल करना एक बहुत बड़ा टास्क है. सीरीज के पहले मुकाबले में जीतने के बाद दूसरे मैच में इंडियन टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. आपको बता दें कि 22 मार्च को होने वाला तीसरा मुकाबला निर्णायक होगा, जो कि चेन्नई में खेला जाएगा। अब देखना यह है कि रोहित भारतीय टीम को विजेता बनाने के लिए किस रणनीति के साथ इस मैदान में उतरते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *