कल यानि 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और इंडियन टीम के बीच आखिरी वन डे मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 21 रन से मात दे दी। इस मैच को जीतने में ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियोंका योगदान रहा। आपको बता दें कि यह मुक़ाबला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज भी अपने नाम कर ली। भारत को चार साल बाद बिलैटरल ओडीआई होम सीरीज में अपने ही घर पर हार का सामना करना पड़ा।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम भारत से पहला ओडीआई हार गई थी, जिसके बाद इस टीम ने धमाकेदार वापसी की। टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच हारने के बाद शानदार वापसी की। इस सीरीज में फतेह हासिल करने के बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई। इस सबके बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने भी एक खिताब अपने नाम किया है।
एश्टन एगर और एडम जंपा को मिला 1 लाख रुपए का ईनाम
एश्टन एगर को उनके गेम चेंजिंग स्पेल के लिए ड्रीम 11 गेमचेंजर ऑफ द मैच का खिताब मिला। जिसके लिए उन्हें 1 लाख रुपए बतौर पुरस्कार दिए गए। आपको बता दें कि एश्टन ने विराट कोहली का बहुत ही महत्वपूर्ण विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया की टीम की वापसी करवाई थी। इतना ही नहीं उन्होंने अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को भी पवेलियन वापस भेज दिया था।
वहीं एडम जंपा ने इस मैच में चार विकेट चटकाये जिसके लिए उन्हें मास्टर कार्ड प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। साथ ही साथ उन्हें 1 लाख रुपएबतौर ईनाम दिए गए । उन्होंने 10 ओवर में 45 रन बनाकर 4 विकेट चटकाए थे।
Kohli और shubhman gill भी नहीं रहे पीछे
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी शुभमन गिल को पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए हुंडई वर्ना फेरोशियस प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इस खिलाड़ी ने अपनी 37 रन की पारी में 4 चौके और 1 छक्के लगाए थे। शुभमन गिल को 1 लाख रुपए बतौर ईनाम दिए गए।
इसके अलावा विराट कोहली ने भी एसीसी ट्रस्टेड प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब के साथ साथ 1 लाख रुपए की ईनामी राशि जीती।
मिचल मार्श पर जमकर बरसा पैसा
इस सीरीज में मिचल मार्श ने ताबातोड़ बल्लेबाजी करते हुए 195 रन जड़ दिए, जिसके लिए उन्हें वर्ना फेरोशियस प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए की इनामी राशि भी दी गई। इतना ही नहीं उन्होंने मास्टर कार्ड प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब और 2.5 लाख रुपए इनामी राशि जीती।