भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की है। पहले टेस्ट में विजय प्राप्त करने के बाद दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया को छकाया है। दिल्ली में मेहमान टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने के फैसले में देरी नहीं की। भारतीय गेंदबाजों ने दिल्ली में भी अपना दमखम दिखाया। तेज गेंदबाजों में टॉप पर रहे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी उन्होंने गेंद पुरानी होने तक अपनी कला दिखा दी। शमी ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 60 रन देकर 4 विकेट झटके। मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 263 रनों पर समेट दिया। स्टंप्स तक टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। इस पारी के दौरान शमी के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद ना की होगी। दरअसल मैदान पर मोहम्मद शमी से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
अश्विन ने खींचे मोहम्मद शमी के कान

दरअसल, 75वे ओवर के दौरान नाथन लायन का विकेट लेने के बाद जब मोहम्मद शमी के साथ सभी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे। तभी रविंचद्रन अश्विन पीछे से आए और उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ मजाक करते हुए उनके कान खींच दिए। जिससे शमी समझ ही नहीं पाए कि यह किसने किया। हालांकि जब शमी ने पीछे मुड़कर देखा तो अश्विन थे। जिसके बाद दोनों हंसने लगे। लेकिन यह शानदार नजारा कैमरे में कैद हो गया। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए डेेविड वॉर्नर और उसमान ख्वाजा की बदौलत सधी हुई शुरूआत की थी। पहले सेशन खत्म होते ही अश्विन ने अपनी ऊंगलियों का जादू दिखाया और लाबुछेन व स्मिथ को पवेलियन लौटा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ख्वाजा ने 125 गेंदों में 81 तो हैंडसकाम्ब ने 142 गेंंदों में 72 रन बनाकर स्कोर 200 पार पहुंचाया। अंत में कप्तान पेट कमिंस ने 33 तो लियोन ने 10 रन बनाकर स्कोर 263 तक ला खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए थे।