बॉर्डर–गावस्कर ट्रॉफी में टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने दो मैचों में 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की रास्ता दिखाई है. यह खिलाड़ी केवल मैदान में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी महारत दिखाने में पीछे नहीं हटता है। हाल ही में मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी वीडियो शेयर की है जिसने फैंस को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की याद दिला दी है.
खेतों में करतब दिखा रहे हैं Mohammed Shami
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से शुरू होने वाला है। यह मुकाबला इंदौर में खेला जायेगा. क्योंकि तीसरे टेस्ट के बीच लम्बा अंतर है. इसलिए मोहम्मद शमी समेत सारे प्लेयर्सस अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं. मोहम्मद शमी ने घर पहुंचते ही खेतों में ट्रैक्टर चलाना शुरू कर दिया है. मोहम्मद शमी के इस वीडियो को फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
हाल ही में धोनी ने भी शेयर की थी कुछ ही वीडियो
https://instagram.com/mdshami.11?igshid=YmMyMTA2M2Y=
वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी सालो साल सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं करते हैं, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह खेत में ट्रैक्टर चला रहे थे। धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
धोनी के पीछे चल रहे हैं मोहम्मद शमी
सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह खेत में ट्रेक्टर चलाते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस की ओर से इतना प्यार मिल रहा है कि अब तक इस वीडियो को 3 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं हज़ारो लोग कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे चुके हैं.
बता दें कि मोहम्मद शमी की इस वीडियो को देखकर फैंस को महेंद्र सिंह धोनी का याद आ गई. क्योंकि कुछ दिनों पहले धोनी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा ही वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह अपने ट्रेक्टर से खेत में काम करते हुए नज़र आ रहे थे.