VIDEO: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज की तूफानी शुरुआत की है। मोहम्मद शमी की आतिशी गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र में देखने को मिली हैं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपनी एक ‘मैजिक बॉल’ से क्लीन बोल्ड कर सनसनी मचा दी है। अब उस विकेट की विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मोहम्मद शमी की जादुई गेंद, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी थी। वह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जब लोगों ने पहली बार मोहम्मद शमी की वो गेंद देखी तो मुझे लगा कि यह सदी की सर्वश्रेष्ठ गेंद है।
मोहम्मद शमी की गेंद के सामने डेविड वॉर्नर के पास कोई जवाब नहीं था। मोहम्मद शमी की तेजतर्रार गेंद ने डेविड वॉर्नर का स्टंप उड़ा दिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीम इंडिया ने 2017 में भारत में खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।
आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सरजमीं पर 2004 में टेस्ट सीरीज जीती थी। दोनों देशों के बीच भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज पूरे 6 साल बाद खेली जा रही है। दर्शकों में भी इस सिरीज को लेकर काफ़ी जोश हैं।