भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन ही बनाए थे। वहीं, टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए। टीम इंडिया की पारी के दौरान मोहम्मद शमी के बल्ले से भी एक शानदार पारी देखने को मिली, जिसके दम पर उन्होंने एक रिकॉर्ड में विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज को पछाड़ दिया।

टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए कंगारू गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब शमी बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट खेलकर सबको चौंका दिया।नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शमी ने 47 गेंदों पर 37 रन बना डाले, जिसमें 2 चौके तो 3 दनदनाते छक्के भी शामिल रहे। इसी के साथ शमी ने छक्कों के मामले में विराट कोहली, युवराज सिंह जैसे कई भारतीय दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
मोहम्मद शमी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

टेस्ट मैचों में छक्के लगाने के मामले में मोहम्मद शमी ने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 24 छक्के लगाए हैं वहीं मोहम्मद शमी के नाम अब 25 छक्के हो गए हैं। राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा के भी टेस्ट छक्कों के रिकॉर्ड को शमी ने तोड़ दिया है। राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 21 छक्के हैं वहीं चेतेश्वर पुजारा ने अबतक केवल 15 छक्के जड़े हैं। मोहम्मद शमी ने इन दो बड़े खिलाड़ियों को भी पछाड़ने का काम किया।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 91 छक्के जड़े हैं। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 78 छक्के जड़े हैं। मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने 69 और रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में 66 छक्के जड़े हैं। विश्व में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम है। दोनों ने 107 छक्के जड़े हैं।