भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच अक्सर विवाद चलते हैं। इन विवादों को लेकर कई बार क्रिकेटर भी चौंकाने वाले बयान दे देते हैं। एक बार फिर ऐसा ही बयान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने दिया है। जिन्होंने हाल ही में एक न्यूज़ इंटरव्यू में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जालिम बताया है।

शाहिद अफरीदी ने मोदी को कहा जालिम

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया। जहां उनसे कश्मीर और भारत के प्रधानमंत्री को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा,

अगर दुनिया में किसी भी देश में कही भी कोई धर्म का कोई व्यक्ति पर जुल्म होगा तो मैं उससे बात करूंगा। मैं किसी भी देश के किसी भी जालिम व्यक्ति को सही नहीं मानता हूँ और भारत में कश्मीर के लोगों के साथ जो हो रहा है वो बहुत ही ज्यादा जुल्म हो रहा है। किसी भी देश का प्रधानमंत्री यह कैसे देख सकता है। मुझे यह समझ नहीं आता है।”

शाहिद अफरीदी ने इस इंटरव्यू में भारत में रह रहे कश्मीरियों के साथ हो रहे जुल्म की भी बात कही। इसके अलावा उन्होंने भारत में क्रिकेट खेलने को लेकर भी मनाही की। जब वो हमारे देश में खेलने नहीं आ सकते हैं। तो हम उनके देश में क्रिकेट खेलने क्यों जाए। उनके इस इंटरव्यू पर काफी बवाल हो रहा है। और इसी कारण वस अफरीदी का इंटरव्यू तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

Also read: धोनी की असली भाई बहन जीते हैं बेहद साधारण जीवन, मिलिए माही के परिवार के सभी 6 सदस्यों से

लोगों ने दिया जवाब

शाहिद अफरीदी का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों अफरीदी को अपने देश में हो रही घटनाओं पर ध्यान देने की बात कह रहे हैं कि आप अपने देश पर नजर रखो। वहां क्या हो रहा है। हमारे देश की चिंता मत करो।

आपको बता देखिए पहला मौका नहीं है जब शाहिद अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर के मुद्दे को लेकर कुछ कहा है। इसके पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया में कई बार कश्मीर को लेकर काफी कुछ कहा है जिसके कारण भारत में उनको जमकर टोल किया गया है ।

Also read: शाहिद अफरीदी की इस हरकत ने खिंचा सबका ध्यान, खिलाड़ी ने भारतीय तिरंगे पर फैन को दिया ऑटोग्राफ, वायरल हुआ

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *