भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम एक फरवरी को भारत पहुंच गई थी और 2 फरवरी से उसने बैंगलोर में अभ्यास चालू कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया टीम की प्रैक्टिस का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीम को नेट्स में डुप्लिकेट अश्विन के साथ प्रैक्टिस करते देखा गया था। इस खिलाड़ी का नाम महेश पिथिया है।

महेश पिथिया का सुर्खियों में रहने की वजह यह है कि उनका बॉलिंग एक्शन एकदम टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन से मिलता जुलता है। इतना ही नहीं महेश पिथिया के आइडल भी आर अश्विन ही हैं। यह बात खुद उन्होंने कही थी। पिछले कई दिनों से चर्चाओं में रहने के बाद आखिर महेश पिथिया को रविचंद्रन अश्विन से मिलने का मौका भी मिल गया है। महेश पिथिया की अश्विन से मुलाकात नागपुर में हुई है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।
महेश पिथिया ने छुए आर अश्विन के पैर

रविचंद्रन अश्विन की तरह गेंदबाजी करने के कारण चर्चा में आए स्पिनर महेश पिथिया 7 फरवरी 2023 को जब अपने आदर्श खिलाड़ी से मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। महेश पिथिया ने तुरंत अश्विन के पैर छुए। अश्विन ने भी महेश पिथिया को गले लगाया। हालांकि, अगले ही क्षण ‘गुरु दक्षिणा’ मांग ली। दरअसल, भारतीय ऑफ स्पिनर ने महेश पिथिया से जानकारी ली कि वह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं।

महेश पिथिया ने पीटीआई से इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा,”मैंने आज अपने आदर्श अश्विन से आशीर्वाद लिया। मैं हमेशा से उनकी तरह गेंदबाजी करना चाहता था। आज जब मैं उनसे मिला तो वह नेट्स में आ रहे थे। मैंने उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया। अश्विन ने मुझे गले से लगा लिया और पूछा कि मैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्या खास प्रैक्टिस करवा रहा हूं। वहां मौजूद विराट कोहली भी मुझे देखकर मुस्कुराए और मुझे ऑल द बेस्ट कहा। यह सब कहते हुए महेश के चेहरे पर मुस्कुराहट थी।”