अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है। यह दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे। दोनों की स्कूलिंग भी एक साथ हुई। अपनी स्कूल लाइफ के दौरान ही अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar)  एक दूसरे को पसंद करने लगे थे।

यह दोनों परिवार से छुपकर एक-दूसरे को डेट किया करते थे. लेकिन जब परिवार वालो को इनके रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्हें इस रिश्ते से कोई एतराज नहीं हुआ. दोनों दोनो ही परिवारों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। लेकिन अजिंक्य रहाणे के परिवार वाले यह चाहते थे कि वह पहले अपने क्रिकेट के  सपने को पूरा करें। उसके बाद ही शादी के बंधन में बंधे. अजिंक्य रहाणे ने ठीक वैसा ही किया. उन्होंने पहले भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई, उसके बाद ही  शादी की.

अजिंक्य और राधिका ने 26 नवंबर 2014 को महाराष्ट्रीयन स्टाइल में ग्रैंड वेडिंग की थी। जिसमें कई खिलाड़ी, सेलिब्रिटी और बीसीसीआई के सदस्य शामिल हुए थे. लोगो को आज तक यह शादी याद है।

अजिक्य रहाणे की शादी का एक बड़ा ही मजेदार किस्सा भी  है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह अपनी ही शादी में दूल्हे के लिबास में नहीं गए थे। बल्कि एक पीले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनकर पहुंच गए थे. उन्हें इस ड्रेस में देखकर सब हैरान हो गए. उनकी होने वाली पत्नी राधिका भी नाराज़ हो गईं थीं. इस इंटरव्यू में रहाणे ने इस किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें शादी के लिए कपड़े खरीदने का समय नहीं मिला था.

आपको बता दें कि अंजिक्य रहाणे की पत्नि राधिका बहुत ही साधारण जिंदगी जीना पसंद करती हैं. उन्हें ग्लैमर की दुनिया में कोई दिलचस्पी नहीं हैं. वह सोशल मीडिया पर भी बहुत कम नज़र आती हैं. इतना ही नहीं उन्हें पार्टीज और इवेंट्स में भी कम नजर आती हैं.

शादी के 5 साल बाद अजिंक्य और राधिका की एक प्यारी सी बेटी हुई। अक्टूबर 2019 में आर्या का जन्म हुआ. सोशल मीडिया पर अजिंक्य और राधिका के साथ हमेशा आर्या नजर आती हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *