IPL and BBL: लीग क्रिकेट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अहम बयान दिया है। सौरव गांगुली का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जगह टी20 लीग को लेकर खिलाड़ियों की तरजीह ज्यादा दिन नहीं चलेगी।

केवल कुछ आर्थिक रूप से मजबूत लीग ही भविष्य में काम कर पाएंगी। दुनिया भर में T20 लीग के प्रसार के साथ, खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलने के बजाय फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अधिक पसंद कर रहे हैं। जो की मेरे विचार में गलत हैं।

बिग बैश लीग (BBL) के बाद अब ऐसी ही लीग यूएई और साउथ अफ्रीका में भी हो रही है। अमेरिका में साल के अंत में एक लीग की भी योजना बनाई जा रही है। गांगुली ने स्पोर्टस्टार पर कहा, ‘हम दुनिया भर में हो रही लीगों के बारे में बात करते रहते हैं।’ आईपीएल (IPL) पूरी तरह से अलग लीग है।

बिग बैश लीग (BBL) ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और द हंड्रेड ने यूनाइटेड किंगडम में अच्छा प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका की लीग भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा, ‘ये सभी लीग उन देशों में हो रही हैं जहां क्रिकेट लोकप्रिय है।’ अगले चार से पांच वर्षों में कुछ ही लीग बचेंगी, और मुझे पता है कि वे कौन सी होंगी।

बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा,
‘फिलहाल हर खिलाड़ी नई लीग से जुड़ना चाहता है, लेकिन उन्हें पता होना चाहि कि कौन सी लीग महत्वपूर्ण है।’ ऐसे में देश के लिए खेलना लीग क्रिकेट से ज्यादा तरजीह देगा।