भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल 11 फरवरी को चल रहा है। इस मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की जोड़ी ने टी अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से विपक्षी टीम के खिलाड़ियों की कमर तोड़ दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 177 रन बनाए हैं।
लेकिन जब रोहित शर्मा मैदान में उतरे तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया। वहीं अक्षर और जडेजा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मेजबान टीम ने 321 रन जड़कर अच्छी बढ़त हासिल की। इस पारी को आगे बढ़ाते हुए मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और अक्षर (Axar Patel) की जोड़ी ने मैदान में धूम मचा दी। जिसके बाद क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया पर इन दोनों के नाम के डंके बजा रहे हैं।
Mohammed Shami-Axar Patel के बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई टीम के उड़े होश

11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का मुक़ाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है। अपको बता दें कि आज के खेल की शुरुआत में जडेजा और अक्षर मैदान में उतरे। जडेजा 70 रनो की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद टीम की हिम्मत बढ़ाने के लिए मोहम्मद शमी मैदान में उतरे, और उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर मैदान में धूम मचा दी। उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के जड़ कर 37 ठोक डाले।
लेकिन मर्फ़ी द्वारा फेकी गई गेंद ने उनकी इस विस्फोटक पारी को समाप्त कर दिया। मगर निचले क्रम में आकर उन्होंने पटेल के साथ 86 गेंदों पर 52 रन की अहम साझेदारी की। पटेल भी दूसरे दिन के अंत से लेकर तीसरे दिन तक मैदान में बने रहे। उन्होंने पहली पारी में 84 रन जड़ दिए। इन दोनों प्लेयर्स के इस शानदार प्रदर्शन से फैंस काफी खुश नजर आए, और सोशल मीडिया पर तारीफें करते हुए भी दिखाई दिये । टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 223 रन बना लिए हैं।