IND vs AUS ODI 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने ठीक ठाक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 269 रन पर रोक दिया. गेंदबाजी में सभी ने कमाल किया जिसमें सबसे ज्यादा 3 विकेट हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने लिए. दरअसल मैच में कुलदीप यादव से एक ऐसी भी गलती हुई जिसपर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहद ज्यादा गुस्सा हो गए और उन्होंने लाइव मैच के दौरान ही कुलदीप को खरी खोटी सुना दी.

रिव्यू के बाद कुलदीप को पड़ी कप्तानी से गाली

मैच का 39वां ओवर चल रहा था. एश्टन एगर (Ashton Agar) कुलदीप को पढ़ नहीं पाए जिससे गेंद सीधे उनके पैड पर जा लगी. कुलदीप को लगा कि एश्टन पूरी तरह आउट हैं और उन्होंने अपील भी की लेकिन अंपायर ने कोई फैसला नहीं दिया. जिसके बाद कुलदीप ने सीधे रिव्यू का इशारा कर दिया. इस इशारे के बाद रोहित ने भी रिव्यू के लिए जाहिर किया.

कुलदीप के पाले में गए 3 विकेट

DRS लेंने के बाद में अंपायर ने बताया कि ये नॉटआउट था. ऐसे में रोहित को जैसे ही इस बात का अंदाजा हुआ उन्होंने लाइव मैच में ही कुलदीप को गाली देनी शुरू कर दी. इसके बाद भी वो कुलदीप को ये इशारा कर रहे थे कि थोड़ा दिमाग लगाकर रिव्यू लो. रोहित और कुलदीप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Also read: IPL 2023 : पंजाब किंग्स को लगा जोर का झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर, गोल्फ खेलने के दौरान लगी थी भयंकर चोट

Also read: “जालिम है मोदी”.. हद पार कर शहीद अफरीदी ने दिया भड़कीला बयान, कश्मीरी मुद्दे पर भी उठाए कई सवाल ।

कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवर का स्पेल फेंका. 28 साल के इस गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी का विकेट चटकाया. चौथा विकेट भी वो ले सकते थे लेकिन रिव्यू गलत हो गया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 269 रन पर ढेर हो गई. टीम की तरफ से ओपनिंग के लिए ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श आए और दोनों ने 10.5 ओवरों में ही 68 रन जोड़ दिए. बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि जो टीम हारेगी उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *