IND vs AUS: आज यानि 17 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला खेला गया। यह मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।इस सीरीज में तीन वनडे मैचों का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि इस सीरीज का आगाज इंडियन टीम ने जीत के साथ किया। टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी। जिसके बाद कंगारू टीम 35.4 ओवरों में 188 रन पर ही सिमट गई। जवाब में हार्दिक पांड्या की टीम ने केएल राहुल की जुझारू फिफ्टी के बूते 5 विकेट से एक रोमांचक जीत दर्ज की।
बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई ऑस्ट्रेलिया टीम

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन बनाकर सिमट गई। आज के मैच में एक समय ऐसा आया जब दो विकेट के नुकसान पर इस टीम ने 128 रन बना लिए थे, लेकिन केवल 59 रन पर टीम ने अपने 8 विकेट खो दिए। गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श के आउट होते ही टीम का पतन शुरू हो गया। यह अकेले ऐसे बल्लेबाज रहें जिन्होंने बड़ी पारी खेली। मार्श ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन जड़े । उनके अलावा स्टीव स्मिथ के बल्ले से 22 रन, मार्नस लाबुशेन के बल्ले से 15 रन, जोश इंग्लिश के बल्ले से 26 रन और कैमरन ग्रीन के बल्ले से महज 12 रन निकले।
इन बल्लेबाजों के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने 10 रन तक नहीं बना पाए। इंडियन टीम में से सबसे ज्यादा विकेट सिराज और शामी ने चटकाए, इन दोनों खिलाड़ियों के खाते में 3, 3 विकेट गए। इंग्लिश, ग्रीन और स्टॉइनिश (5) को शामी ने आउट किया। जबकि हेड (5), एबॉट (0) और एडम जाम्पा (0) का विकेट सिराज ने चटकाया। मार्श और मेक्सवेल (8) को जडेजा ने पवेलियन वापस भेजा। हार्दिक पांड्या ने स्मिथ और कुलदीप का विकेट चटकाया।
केएल राहुल के बल पर जीती इंडिया

भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही। आधी टीम 19.2 ओवर में केवल 83 रन बनाकर आउट हो गई। ईशान किशन 3 रन और विराट कोहली 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शुभमन गिल केवल 20 रन ही बना सके। स्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट आए। हार्दिक पांड्या ने भी केवल 25 रन ही बना पाए।
लेकिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने पारी को संभाला और यह दोनो टीम की जीत का ज़रिया बन गए। इन दोनों ने 106 रनों की शानदार साझेदारी की। जिसमें से 41 रन जडेजा ने और 75 रन केएल राहुल ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम से मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट और मार्कस स्टॉइनिस ने दो विकेट चटकाए।