KL Rahul को BCCI ने दी बड़ी सजा, लगाया लाखों का जुर्माना

KL Rahul Fined: लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 2 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वापसी करते हुए शानदार गेंदबाजी के चलते ही 10 रनों से जीत हासिल की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स अच्छी शुरूआत को शानदार फिनिशिंग में नहीं बदल पाई।

KL Rahul

राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में मात्र 144 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में शानदार जीत के बाद लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को भारी जुर्माने का भी सामना करना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस मैच में तय समयसीमा के अंदर अपने 20 ओवरों का कोटा पूरा नहीं कर रही। मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के चलते धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

Also Read: वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी के खिलाफ उगला जहर, IPL से माही के बैन होने की कर डाली बड़ी भविष्यवाणी।

KL Rahul पर लगा लाखो का जुर्माना

आईपीएल (IPL 2023) ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए अपने बयान में कहा,‘‘ टीम का वर्तमान सत्र में धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत यह पहला अपराध है और इसलिए कप्तान राहुल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।” आईपीएल का लक्ष्य मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है लेकिन धीमी ओवर गति एक मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण मैच चार घंटे से भी अधिक समय तक खिंच रहे हैं।

केएल राहुल (KL Rahul) से पहले कई और कप्तान भी ये सजा झेल चुके हैं जिसमें रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के फाफ डु प्लेसी और मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। लीग का लगभग हर मैच चार घंटे तक जा रहा है जिस वजह से काफी परेशानी हो रही है। केएल राहुल (KL Rahul Fined) की टीम अगर फिर से ये गलती करती है तो उनपर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और साथ ही साथ बाकी खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती होगी।

Also Read: DC के कैंप में चोरी हुआ कीमती सामान, वॉर्नर समेत इन 4 खिलाड़ियों का हुआ लाखो का नुकसान।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *