KKR vs RCB: आज, 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 9वां मुकाबला शुरू होने जा रहा है। टॉस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, टॉस की कॉल के दौरान एक अजीबो-गरीब मामला भी देखा गया था जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
KKR vs RCB: टॉस की कॉल को लेकर हुई कन्फ्यूजन

आपीएल 2023 के नौवें मुकाबले (KKR vs RCB) में क्रिकेट के मैदान पर कुछ अलग ही नजारे देखने को मिले हैं। मैदान अंपायर के गलत फैसलों को लेकर कई बार आलोचनाओं का सामना करता है। इस मैच में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए थे।
नितीश राणा ने सिक्का उछाला और सिक्का फाफ डुप्लेसिस के पक्ष में गिर गया। लेकिन मैच रेफरी फाफ की कॉल को सही सुन नहीं पाए और उन्होंने बताया कि नितिश राणा ने टॉस जीत लिया है। फाफ ने करेक्ट करते हुए कहा कि वह टॉस जीत गए थे।
इसके बाद फाफ ने टॉस जीतकर कोलकाता को बैटिंग करने का न्योता दिया। यह विवाद वीडियो के माध्यम से वायरल हो रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच के लिए बेहतर तैयारी की है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-XI
मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
KKR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-XI
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज