हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. इस वक्त काफी चर्चा में छाई हुई है. आपको बता दें कि पहली बार वूमेंस आईपीएल 2023 (Womens IPL 2023) की शुरुआत हो रही है, जिसे लेकर महिला खिलाड़ियों में काफी उत्साह है.
वहीं 4 मार्च से शुरू होने वाले महिला आईपीएल के उद्घाटन समारोह में कियारा आडवाणी का परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा.
4 मार्च को देंगी दमदार परफॉर्मेंस
आपको बता दे कि 4 मार्च से वूमेंस आईपीएल 2023 (Womens IPL 2023) की शुरुआत होने जा रहे हैं जहां पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जॉइंट के बीच खेला जाएगा.
इस मुकाबले से पहले उद्घाटन समारोह में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी का दमदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा.आपको बता दें कि शादी के चलते कियारा आडवाणी ने काम से छोटा-सा ब्रेक लिया था, जिसके बाद वह अपने काम को लेकर फिर से एक्टिव हो चुकी हैं.
Also read: IPL से कमाकर, PSL को बताता है IPL से बेहतर, भारत के साथ दुश्मनी कर रहा विश्व का तेज-तर्रार गेंदबाज
आईपीएल में ये टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार वूमेंस आईपीएल 2023 (Womens IPL 2023) में 5 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी जिसमें यूपी वॉरियर्स जिसकी कप्तानी एलिसा हेली (Alyssa Healy) करेंगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जिस की कप्तानी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) करती नजर आएंगी.
वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kour) और गुजरात जॉइंट जिसकी कप्तानी बेन मूनी (Beth Mooney) को सौंपी गई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अभी अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है.
सबसे महंगी बिकी ये खिलाड़ी
वूमेंस आईपीएल 2023 (Womens IPL 2023) के लिए मुंबई में हुए ऑक्शन में 1500 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था जहां सभी फ्रेंचाइजी के पास खर्च करने के लिए ₹12 करोड़ थे
.12 खिलाड़ी में 6 तो खिलाड़ी विदेशी खरीदे जा सकते थे. वूमेंस आईपीएल 2023 (Womens IPL 2023) के शुरुआती सीजन में स्मृति मंधाना 3.50 करोड़ में बिकने वाली इस लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी है.