NZ vs SL : एक तरफ़ इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। और दूसरी तरफ़ श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच बहुत रोमांचक मोड़ पर जाकर खत्म हुआ है। बारिशकी वजह से इस मैच में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले।

चौथी पारी में न्यूज़ीलैंड को जीतने के लिए 285 रनों लक्ष्य पूरा करना था। चौथे दिन न्यूज़ीलैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए थे, जिसके बाद पाँचवे दिन न्यूज़ीलैंड को जीतने के लिए 257 रन चाहिए थे। इस मैच में श्रीलंका की गेंदबाज़ी देखने लायक थी, और आख़िर में डेरल मिचल और केन विलियमसन ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 विकेट से यह मुक़ाबला जीत लिया। जीत के बाद केन विलियमसन भावुक हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

कुशल मेंडिस ने खेली बहुत ही शानदार पारी

न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच यह मुक़ाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम साऊदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। और श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी। हालांकि श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। केवल 14 रन के स्कोर पर ही टीम ने पहला विकेट खो दिया। इसके बाद इस टीम के कैप्टन दिमुथ करुणारत्ने ने कुशल मेंडिस के साथ मिलके 137 रनों की शतकीय साझेदारी की। करुणारत्ने अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन वापस लौट गए।

कुशल मेंडिस ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन जड़ दिए, जिसमें उनके बल्ले से 16 चौके निकले। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था। एंजेलो मैथ्यूज 47, दिनेश चंडीमाल 39 और धनंजय डी सिल्वा 46 रन ही बना सके। जिसके बाद टीम का कुल स्कोर 355 रन तक ही पहुँच पाया। आपको बता दें कि, न्यूज़ीलैंड टीम की ओर से कैप्टन टिम साउदी ने 5 और मैट हेनरी ने 4 विकेट अपने नाम किए।

डेरल मिचल ने जड़ा बहुत ही शानदार शतक, हेनरी ने कराई वापसी

न्यूजीलैंड टीम जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो उनके सामने 355 रनों का लक्ष्य था, जिसका पीछा करने की शुरुआत अच्छी हुई। पहले विकेट के लिए डेवोन कॉनवे ने मिलकर 67 रन बनाए। लेकिन तीसरे नंबर पर मैदान में उतरे विलियमसन केवल 1 रन बनाकर और चौथे नंबर पर आए हेनरी निकल्स 2 रन बनाकर पवेलियन वापस चले गए।

आपको बता दें कि शानदार फॉर्म में चल रहे डेरल मिचल ने एक बार फिर शानदार शतक जड़कर टीम की हिम्मत बढ़ाई। मिचल ने 102 रनों की पारी खेली। इस मैच के दौरान एक समय ऐसा आया जब लग रहा था कि श्रीलंका पहली पारी की बढ़त ऊपर ले जाएगी लेकिन निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आए मैट हेनरी ने अपने घातक प्रदर्शन के दम पर मैच में न्यूज़ीलैंड की वापसी करा दी। हेनरी ने 75 गेंदों में 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। लाहिरु कुमारा के खाते में 3 सफलताएं गईं। जबकि रजिथा ने 2 और जयसूर्या ने 1 विकेट चटकाया।

एंजेलो मैथ्यूज ने ठोका 14वां शतक

तीसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी टीम श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। टीम के कैप्टन करुणारत्ने बहुत जल्द ही आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए कुसल मेंडिस भी केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन चौथे नंबर पर मैदान में उतरे एंजेलो मैथ्यूज ने अपना अनुभव दिखाते हुए अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ दिया। मैथ्यूज के अलावा चंडीमाल 42 और धनंजय डि सिल्वा ने 47 रन बनाए। इस तरह श्रीलंका का टोटल स्कोर 302 रन हुआ। चौथी पारी में श्रीलंका के सामने 285 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूज़ीलैंड की ओर से टिकनर ने 4 हेनरी ने 3 और सऊदी ने 2 विकेट चटकाए।

आखिरी गेंद पर न्यूज़ीलैंड ने हासिल की फतह

285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ़ 9 रन का योगदान करके डेवोन कॉनवे आउट हो गए। पाँचवे दिन न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 257 रन रन चाहिए थे। पूर्व कप्तान केन विलियमसन से शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया। डेरल मिचल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 81 रनो का योगदान दिया।

लेकिन मिचल के आउट होने के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम लड़खड़ाती हुई नज़र आई। लेकिन पूर्व कैप्टन विलियमसन ने अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर टीम को फतह हासिल करवा दी। मैच जिताने के बाद ग्राउन्ड पर केन विलियमसन भावुक हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *