Kane Williamson भारत में ODI World Cup 2023 से हुए बाहर।

Kane Williamson Ruled Out of ODI Word Cup 2023: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के लिए यह साल अभी तक अच्छा नहीं रहा है। आईपीएल (IPL 2023) के पहले ही मुकाबले में वह चोटिल हो गए और पूरे सीजन से बाहर हो गए। वहीं इस चोट के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह पुष्टि की है कि उनका क्रूसिएट लिगामेंट टूट गया है और उन्हें इससे उबरने के लिए सर्जरी की आवश्यकता है। वहीं इसी चोट के बीच अब न्यूजीलैंड टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।

Kane Williamson चोट के चलते ODI World Cup 2023 से हुए बाहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट फैन्स के लिए यह खबर दिल तोड़ने वाली है कि उसके स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) का इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक, यह खिलाड़ी इस चोट और सर्जरी के चलते वनडे वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएगा। केन विलियमसन (Kane Williamson ODI World Cup 2023) का वर्ल्ड कप में ना खेलना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बहुत बुरा झटका है।

Also Read: RR VS PBKS: शिखर धवन ने अपने ही खिलाड़ी को किया चोटिल! पंजाब को लगा एक और झटका।

केन विलियमसन ने क्या कहा

क्रिकेट न्यूजीलैंड ने बताया कि केन विलियम्सन (Kane Williamson) की सर्जरी अगले 3 हफ्ते में हो सकती है। वही केन विलियमसन ने कहा कि, “मुझे पिछले कुछ दिनों में बहुत समर्थन मिला है। इसके लिए मैं गुजरात टाइटंस और न्यूजीलैंड क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं। लेकिन अब मेरा ध्यान सर्जरी कराने और रिहैब पर है। इसमें कुछ समय लगने वाला है, मैं अगले कुछ महीनों में गैरी और टीम का समर्थन करने के लिए जो कर सकता हूं, वह करने के लिए उत्सुक हूं।”

Also Read: केकेआर ने खेला बड़ा दांव, श्रेयस अय्यर की जगह इंग्लैंड के इस धाकड बल्लेबाज को टीम में किया शामिल।

केन विलियमसन कैसे हुए चोटिल

आपको बता दें की केन विलियमसन कैच करते हुए अपने घुटने के जोर पर गिरे थे। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 13वें ओवर में रुतुराज गायकवाड़ के एक शॉट को स्क्वेअर लेग बाउंड्री पर लपकने के प्रयास में वह चोटिल हो गए थे। हालांकि वह अपनी टीम के लिए दो रन बचाने में सफल हुए थे। गेंद छह रन के लिए जा रही थी लेकिन विलियमसन ने उसे रोक लिया था पर वह चार रन नहीं बचा पाए थे। इसी प्रयास में वह बुरी तरह अपने घुटने के बल गिर गए थे।


Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *