India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में दो टेस्ट मैच हारी है। तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में शुरू होगा। इससे पहले टीम ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक झटके लगे हैं। जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और डेविड वॉर्नर (David Warner) के बाद एश्टन एगर (Ashton Ager) टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर इसकी घोषणा कि हैं। बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर (Aston Agar) घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट आए हैं। बता दें कि जोस हेजलवुड पैर में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Also Read: “केएल राहुल को आराम से जीने दो”! हरभजन सिंह ने राहुल पर दिया दिल छू लेने वाला बयान।
वहीं, डेविड वॉर्नर (David Warner) कोहनी में फ्रैक्चर के कारण इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाएंगे। दूसरी ओर कप्तान पैट कमिंस (Captain Pat Cummins) निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। हालाकि, कमिंस के तीसरे टेस्ट से पहले भारत लौटने की उम्मीद है।
इसके अलावा, मिशेल स्वेपसन वर्तमान में भारत में नहीं हैं; वह अपने देश लौट आए है। मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) और पैट कमिंस (Pat Cummins) तीसरे टेस्ट से पहले भारत लौट आएंगे। भारत ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच जीत लिए हैं और तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में होने वाला है।
Also Read: 7 साल बाद वापसी करेगा ये खिलाड़ी! BCCI ने IPL स्पॉटफिक्सिंग विवाद पर लिया बड़ा फैसला।
तीसरा टेस्ट मैच जीतने पर भारतीय टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (Final) में पहुंचने के लिए भारत को कम से कम एक टेस्ट मैच जीतना जरूरी है।