दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली गई। इस सीरीज में प्रोटियाज टीम ने बटलर एंड कम्पनी को 2-1 से हराया। लेकिन आखिरी मैच में इंग्लैंड की टीम ने मेहमान टीम को मैदान में धूल चटा दी। आपको बता दें कि काफ़ी लंबे वक्त के बाद इंग्लैंड और मुंबई इंडियंस के खतरनाक खिलाड़ी जोफ्रा अर्चर ने इस मुकाबले में वापसी की है। इन्होंने अपनी धुआंधार  गेंदबाजी ने बावूमा एंड कम्पनी को मैदान में धूल चटा दी। जोफ्रा की गेंदबाजी के चलते अच्छे से अच्छा बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं सका। और देखते ही देखते एक-एक करके पूरी टीम ढेर हो गई। जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

आर्चर की गेंदबाजी से मैदान में आया भूचाल

इग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज कांटे की टक्कर रही। इंग्लैंड सीरीज में जीत का परचम नहीं लहरा सकी लेकिन, तीसरे मुकाबले में टीम के खूंखार गेंदबाज जोफ्रा ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है।

अपको बता दें कि आर्चर की खूंखार गेंदबाजी का सबसे पहला शिकार वेन डर डूसेन बने। इसके बाद वह विकेट चटकाते ही चले गए। आर्चर ने  गेंदबाजी करते हुए 9.1 ओवर डाले। जिसमें एक ओवर मेंडन भी फेंका। जिसमें उन्होंने 40 रन खर्च करके 4.40 की शानदार इकॉनोमी रेट से 6 विकेट चटकाए। आर्चर के इस शानदार प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। बता दे कि एमआई की फ्रेंचाईजी पिछले दो सीजन उन्हें रिटेन कर रही है।

मुंबई की टीम ने आर्चर को किया अपनी टीम में शामिल

वर्ष 2020 के बाद से आर्चर आईपीएल में भाग नहीं ले सके है। लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने उन पर भरोसा करते हुए लगातार टीम के स्क्वॉड में जगह दे रहे है। जब एआई ने उन्हें 2021 में मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था।

आईपीएल की प्रैक्टिस के दौरान उनके पैर में गंभीर चोट लगी थी। जिसके बावुजूद वे इस साल आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। वहीं मुंबई की टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की काफ़ी उम्मीदें  है।

जोफ्रा का  आईपीएल रिकॉर्ड

आईपीएल का नाम आते ही जोफ्रा का नाम लोगों के मन में आता है क्योंकि जोफ्रा के नाम आईपीएल का बेहतरीन रिकॉर्ड है। यही कारण है कि मुंबई इंडियंस ने उन पर दांव लगाया। बता दें कि आर्चर ने अबतक35 आईपीएल मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट महज 7.13 और औसत 21.32 की रही है। अर्चना बल्ले का जादू दिखाते हुए 195 रन भी ठोके हैं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *