KKR Signs Jason Roy: आईपीएल 2022 के लिए केकेआऱ ने बड़ा फैसला किया है। केकेआर की टीम के लिए इस साल श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं तो वहीं शाकिब अल हसन भी आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में केकेआऱ टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला किया है। केकेेआर ने इंग्लैंड के विस्फोटक खिलाड़ी जेसन रॉय (Jason Roy) को टीम में शामिल कर लिया है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट की वजह से बाहर हुए हैं और शाकिब अल हसन ने अपना नाम वापस ले लिया है।

KKR ने Jason Roy को इतने रूपए में खरीदा

केकेआर (KKR) ने जेसन रॉय (Jason Roy) को 2.8 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए था। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज जल्द ही केकेआर कैंप से जुड़ जाएगा। बता दें कि जेसन रॉय दिसंबर 2022 में हुई मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनपर भरोसा नहीं जताया था। इससे पहले 2022 सीजन के लिए हुई नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन बायो-बबल की वजह से उन्होंने खेलने से मना कर दिया था।

Also Read: करोड़ों की संपत्ति है धोनी के नाम! क्रिकेट छोड़ने के बाद भी धोनी की कमाई ने उड़ाए होश।

IPL ने जारी की मीडिया एडवाइजर

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा है कि, “कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्हें 2.8 करोड़ रुपए की कीमत में टीम में जगह दी गई है। श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और शाकिब अल हसन ने भी अपनी अनुपस्थिति को लेकर जानकारी दे दी है।”

कैसा रहा है जेसन रॉय का आईपीएल कैरियर

KKR Signs Jason Roy

आपको बता दें की साल 2017 में जेसन रॉय पहली बार आईपीएल खेला था और अबतक इस टूर्नामेंट में जेसन रॉय ने 13 मैचों में 29.90 की औसत से 329 रन बनाए हैं। इस दौरान रॉय का स्ट्राइक रेट 129 से ज्यादा का है। आपको बता दें की हाल ही में जेसन रॉय (Jason Roy) ने पाकिस्तान सुपर लीग में बल्ले से जमकर तबाही मचाई थी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए महज 63 गेंदों में 145 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इंग्लिश ओपनर ने महज 44 गेंदों में शतक जमाया था।

Also Read: RR VS PBKS: शिखर धवन ने अपने ही खिलाड़ी को किया चोटिल! पंजाब को लगा एक और झटका।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *