भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में जोरदार वापसी की है. आपको बता दें कि जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध नागपुर टेस्ट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 22 ओवर में 47 जड़ दिए हैं, यही नहीं उन्होंने विरोधी टीम के 5 विकेट भी  चटका डाले हैं. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे जांबाज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया है। स्टीव स्मिथ को आउट करते ही नागपुर टेस्ट मैच में अचानक सनसनी फ़ैल गई है, जिससे भारतीय फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

जडेजा की ‘Magic Ball’ ने झटका स्टीव स्मिथ  का विकेट

रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलियाई पारी के 42वें ओवर में अपनी एक ‘Magic Ball’ से स्टीव स्मिथ का विकेट चटका चुके हैं. अपको जानकर हैरानी होगी कि रवींद्र जडेजा इतनी खतरनाक गेंद फेंकी कि क्लीन बोल्ड होने के बावजूद भी स्टीव स्मिथ को ये यकीन नहीं हुआ कि वह क्लीन बोल्ड हो गए हैं, और वह मिनटों तक स्टंप्स को निहारते रहे। यह विकेट इतना निराला था कि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो धूम मचा रहा है। 

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम के बराबर

ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक बल्लेबाज कहे जाने वाले स्टीव स्मिथ 107 गेंदों पर केवल 37 रन ही बना पाए, और जडेजा की “मैजिकल बॉल” से आउट होकर पवेलियन वापस चले गए. दरअसल हुआ यूं कि स्टीव स्मिथ कुछ भी समझ पाते उससे पहले ही रवींद्र जडेजा की गेंद उनका स्टंप उड़ा चुकी थी. स्टीव स्मिथ  ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम के बराबर है। यह वह खिलाड़ी है जो एक बार क्रीज पर रुक जाते, तो शायद टीम इंडिया मैच को जीत नहीं पाती. हालांकि इंडिया के विरुद्ध कई टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ ने घातक प्रदर्शन करते हुए शतक ठोक डाला है.

जडेजा ने  इन खिलाड़ियों को भेजा वापस पवलियन

मार्नस लाबुशेन (49),

स्टीव स्मिथ (37),

मैट रेनशॉ (0),

पीटर हैंड्सकॉम्ब (31),

टॉड मर्फी (0)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *