INDvsAUS:  इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानि 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। आज केएल राहुल (KL Rahul) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन इतना शानदार था,  कि इन दोनो के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के दम पर इंडियन टीम ने यह मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।

टॉस गवाकर टीम ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। जिसके जवाब में 189 रनों का टारगेट चेस करने उतरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबजी के आगे बिखरती हुई नज़र आई। टीम इंडिया ने 83 रनों पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए।

जब पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने केएल राहुल मैदान में उतरे तो उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 108 रनों की शानदार साझेदारी की। जडेजा ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। जडेजा के विनिंग शॉट मारने के बाद ऑस्ट्रेलियन डगआउट में बैठे वॉर्नर ने सभी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा हैं

भारत ने जीत का जश्न इस तरह मनाया, वीडियो वायरल

मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में इंडियन टीम के कैप्टन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 188 रन बनाए। जिसमें  मिचेल मार्श के अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 81 रन बनाए।

189 रनों टारगेट लेकर जब इंडियन टीम मैदान में उतरी, तो ऐसा लगा कि टीम बड़ी ही आसानी से इस टारगेट को पूरा कर लेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजो के सामने कुछ भारतीय खिलाड़ी टिक नहीं पाए और सिर्फ़ 16 रन पर ही टीम के 3 बड़े खिलाड़ी आउट हो गए। शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या भी ज़्यादा देर टिक नहीं पाए।

लेकिन जैसे ही केएल राहुल मैदान में उतरे तो उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 5 विकेट रहते मैच जिता दिया। आपको बता दें कि वनडे में 8 महीने के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने चौका जड़के भारतीय टीम को मैच जिता दिया। मैच जीतने के बाद कप्तान पांड्या ने कोच राहुल द्रविड के गले लग के मनाया जीत का जश्न।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *