भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फ़रवरी को नागपुर में खेला  जाएगा। लेकिन मैच से पहले ही ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के कारण भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा की मुश्किले बढ़ सकती हैं। अब इस सीरीज में केएस भरत और ईशान किशन 2 विकेटकीपर बल्लेबाज है। आपको बता दें कि यह दोनों ही काफ़ी घातक खिलाड़ी है। लेकिन हिटमैन पहले टेस्ट मैच में इन दोनों में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे यह सवाल लोगों के मन में बना हुआ है।

लाल गेंद के खेलने में माहिर हैं केएस भरत

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा बड़े ही कशमकश में है कि वह केएस भरत और ईशान किशन में से किसे प्लेइंग इलेवन में रखें। आपको बता दें कि केएस भरत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए अपना शुभा गमन नहीं किया है। हालांकि वह विकेटकीपिंग के लिए मैदान में उतर चुके हैं जब एक मैच के दौरान विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोटिल हो गए थे।

भरत ने आरसीबी की ओर से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन, वर्ष 2022 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केवल 2 ही मैच खेलने का मैका मिला था। उन्होंने  अभ्यास मुकाबले में खुद को कई बार साबित भी किया है। इसीलिए कैप्टन रोहित  के लिए फैसला ले पाना थोड़ा मुुश्किल हो रहा है।

ईशान को है इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव

भारतीय टीम के टी20 और वनडे के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के विरुद्ध तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर अपनी दावेदारी मजबूत की थी। अपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने थे। वह 208 रनों की विस्फोटक पारी खेल कर  स्क्वॉड में शामिल हो गए थे।

लेकिन न्यूजीलैंड और श्रीलंका के विरुद्ध वनडे और टी20 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। जिसके बाद  कप्तान रोहित को यह फैसला लेने में थोड़ी मुश्किल हो रही है कि वह ईशान को team11 में शामिल करें या नहीं।

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट – नागपुर, 9 से 13 फरवरी

दूसरा टेस्ट – दिल्ली, 17 से 21 फरवरी,

तीसरा टेस्ट – धर्मशाला, 1 से 5 मार्च

चौथा टेस्ट – अहमदाबाद,  9 से 13 मार्च

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *