भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है। इस सीरीज का आखिरी मैच भारतीय टीम ने बड़े ही शानदार तारीके से जीता। टीम इंडिया ने शानदार खेल खिलाते हुए न्यूज़ीलैंड को 168 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मैच की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा।शुभमन गिल ने सिर्फ 63 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली।

इसी बीच शुभमन गिल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल के पास उतना ही टैलेंट है जितना विराट कोहली के पास है। अब शुभमन गिल ने अपने टैलेंट के हिसाब से प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।

शुभमन गिल को लेकर इरफान पठान ने क्या कहा

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इरफान पठान ने कहा, “जिस तरह से शुबमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं मैं उसका बहुत बड़ा फैन हूं। मैं बार-बार ये कह रहा हूं कि वो तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी है। विराट कोहली ने कई सालों तक तीनों फॉर्मेट में राज किया। शुभमन गिल के पास भी काफी पोटेंशियल है लेकिन उसे परफॉर्मेंस में बदलना अलग चीज है। इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने भी शुभमन गिल के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी शुभमन गिल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, “मैं अपने दिल पर हाथ रखकर कहता हूं कि मुझे लगा था कि वो टेस्ट क्रिकेट काफी अच्छा खेलते हैं। वनडे उनका फेवरिट फॉर्मेट है लेकिन टी20 को लेकर मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था। हालांकि अब शुभमन गिल ने इतना बड़ा स्कोर बना दिया है कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *