आईपीएल (IPL) में अब तक सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. इन्होंने वर्ष 2013 में आरसीबी टीम में खेलते हुए पुणे वारियर्स के विरुद्ध ये रिकॉर्ड कायम किया था. आपको बता दें कि इस मुकाबले में गेल ने केवल 30 गेंदों पर अपना शतक जड़ दिया था. 

तीन साल पहले मुंबई इंडियन्स के लिए प्रदर्शन करते हुए अल्जारी जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध एक मिसाल कायम की थी। उन्होंने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेज दिया था. इसीलिए अल्जारी जोसेफ के नाम अपने स्पेल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है.

अगर आईपीएल (IPL) में छक्के लगाने की बात करें तो सबसे पहले क्रिस गेल का नाम दिमाग में आता है. आपको बता दें कि इन्होंने वर्ष 2013 में पुणे वारियर्स के विरुद्ध हुए मैच में 17 छक्के जड़ दिए थे, जो अभी तक एक पारी में किसी और खिलाड़ी ने नहीं लगाए है.

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat kohli) की बात करें तो, उन्होंने हर फॉर्मेट में रन बनाए हैं, आईपीएल (IPL) में भी कोहली एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साल 2016 आईपीएल के 16 मुकाबलों में कोहली ने 973 रन जड़े थे, जो एक सीजन में किसी और बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं .

आईपीएल (IPL) में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के नाम है. उन्होंने वर्ष 2018 में 14 बॉल पर अर्धशतक जड़ दिया था. आपको बता दें कि 2018 में राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में केवल 14 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. 

हर एक गेंदबाज के लिए हैट्रिक लेना एक बड़ा सपना होता है. लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाना कोई आसान काम नहीं होता है. लेकिन अमित मिश्रा (Amit mishra) ने यह कारनामा कर दिखाया, उन्होंने आईपीएल इतिहास में 3 हैट्रिक ली हैं, अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड हैं. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *