पिछले वर्ष आईपीएल 2022 में दो नई टीमों को शामिल किया गया था। जिसमें से एक हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और दूसरी केएल राहुल अगुवाई की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) शामिल थी। हालांकि, गुजरात टाइटंस इस साल में खिताबी जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। लेकिन, लखनऊ सुपर जाएंट्स को सेमीफाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मैदान में धूल चटा दी थी। जिसकी वजह से यह टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
इस पूरे सीजन में लखनऊ की टीम ने बहुत ही शानदार तरीके से बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी । इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसने पूरे सीजन में ताबड़तोड़ गेंदबाजी करके लोगो के दिलो में एक अलग जगह बना ली थी। इसी बीच इस खिलाड़ी के रूप में कप्तान केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एक तगड़ा झटका लगने वाला है।
IPL से हो सकती है LSG के इस खिलाड़ी की छुट्टी

IPL 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही थी। लेकिन, खिताबी जीत के करीब आकर इस टीम को संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने केएल राहुल के सपने को तोड़ दिया था। वहीं इस पूरे सीजन में बायें हाथ के उत्तर प्रदेश के रहने वाले 24 वर्षीय मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के पसीने छूट गए थे।
लेकिन हाल ही में आई क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खिलाड़ी की इंजरी चिंता का विषय बनी हुई है। वह आईपीएल 2023 में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं यह सवाल अभी भी बना हुआ है। बता दें कि मोहसिन खान अपनी फिटनेस को मजबूत करने के लिए बेंगलूरू के एनसीए में जमकर पसीना बहा रहे है। और उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह IPL के शुरूआती मैच से पहले फिट हो जाएंगे।
मोहसिन का शानदार रिकॉर्ड
मोहसिन खान IPL 2018 से 2021 तक मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल रहे। लेकिन इस दौरान उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका एक बार भी नहीं मिला। वर्ष 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मोहसिन खान पर दांव खेला और 20 लाख रूपये के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि मोहसिन ने IPL 2022 में कुल 9 मुकाबले खेले थे।
इस दौरान उन्होंने 5.59 की बेहद प्रभावशाली इकॉनोमी रेट से 14 विकेट हासिल किए थे। उनके सर्वाधिक विकेट दिल्ली कैपिटल्स (4/16) के विरुद्ध है। इस समय मोहसिन लखनऊ में फ्रेंचाइजी के साथ इस उम्मीद के साथ अभ्यास कर रहे हैं कि वह आईपीएल के बीच में फिट हो जाएंगे। लेकिन, LSG के अधिकारियों ने इस बारे में कोई भी बयान नहीं दिया है।