3 Foreign Captain to lead teams: IPL 2023  की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. इस आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस IPL की एक ख़ास बात यह है कि  कोरोना के बाद अब पहली बार टीमें अपने घरेलू मैदान पर खेलती नजर आएंगी. सभी फ्रेंचाइजी के प्लेयर्स IPL की तैयारियों में लग गए हैं. वर्ष 2017 के बाद से यह पहला मौका होगा जब आईपीएल के किसी सीजन में 3 विदेशी कैप्टन कैप्टेंसी करते नजर आएंगे. जानते हैं इनके आंकड़ों के बारे में….. 

पंत की जगह वार्नर को दी टीम की कमान

दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। जिसके कारण वह आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं. इस हालात में टीम ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को इस सीजन के लिए टीम की कप्तानी सौंपने की घोषणा की है. वर्ष 2016 में वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. यह वार्नर का आईपीएल में बतौर कप्तान पहला खिताब था. ऐसे में दिल्ली  भी उनकी कप्तानी में ट्रॉफी जीतने की उम्मीद में होगी. 

विराट की जगह प्लेसिस करेंगे बैंगलोर की कप्तानी

इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कमान विराट कोहली नहीं बल्कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के हाथ में होगी. आपको बता दें कि पिछले सीजन में भी प्लेसिस ने आरसीबी की कप्तानी संभाली थी. उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही थी. पिछले सीजन उनकी कप्तानी में टीम ने 16 मैच खेले थे जिसमें 9 मैचों में आरसीबी को फतेह हासिल हुई थी। जबकि 7 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार टीम को उनकी कप्तानी में ट्रॉफी जीतने की पूरी उम्मीद होगी. 

विलियमसन की जगह मार्करम को मिली कप्तानी

विलियमसन की जगह एडन मार्करम इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालेंगे. हालांकि पिछले सीजन केन विलियमसन ने टीम की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में टीम ने 14 में से केवल 6 मैच जीते थे, जबकि 8 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था थे। इस साल एडन मार्करम टीम की कप्तानी करेंगे. उनकी कप्तानी में इस साल आयोजित हुई SA20 लीग के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को मार्करम ने अपनी कप्तानी में विजेता बनाया था. अब देखना यह है कि टीम उनकी कप्तानी में चैंपियन बन पाती है या नहीं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *