नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने अबतक खेले अपने सभी 6 मैच जीते हैं. हर कोई भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ कर रहा है. उनकी बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता का हर कोई कायल हो गया है लेकिन रोहित शर्मा कप्तानी को लेकर हो रही तारीफ को बहुत ज्यादा संजीदगी से नहीं ले रहे. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि एक खराब मैच और लोग मुझे बुरा कप्तान बताने लेगेंगे, इसलिए मैं इन बातों पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा.
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले कहा कि वो बतौर कप्तान मिल रही तारीफ को लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोचते हैं. उन्होंने कहा कि आप मैच में हालात को पढ़ते हैं, स्कोरबोर्ड को देखते हैं और फिर सही फैसले लेने की कोशिश करते हैं. कई बार आपके फैसले सही होते हैं और काम कर जाते हैं और कई बार ऐसा नहीं होता है.आपको इसके लिए तैयार रहना होता है.
रोहित ने आगे कहा, “अगर मुझे पता है कि मैं तो भी फैसला ले रहा हूं और टीम के हित में है तो फिर ठीक है. मुझे पता है कि चीजें कैसे काम करती हैं. कप्तानी को लेकर मैं ज्यादा नहीं सोचता हूं क्योंकि एक खराब मैच और मैं बुरा कप्तान बन जाऊंगा.”
भारत ने इस विश्व कप में अबतक पांच मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं और फिर इंग्लैंड के खिलाफ छोटा स्कोर का बचाव करते हुए जीत हासिल की थी. वानखेड़े स्टेडियम में अबतक दो मैच हुए हैं और दोनों में ही दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 350 प्लस स्कोर किया था. हालांकि, रोहित ने टॉस जीतने पर टीम इंडिया क्या करेगी, इस रणनीति का प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई खुलासा नहीं किया.
IND vs SL: रोहित के सामने 3 चुनौती, श्रीलंका टीम में अचानक लौटा खिलाड़ी बड़ा खतरा, कैसे पार पाएंगे?
इसे लेकर रोहित ने कहा, “मैं यह नहीं बताने जा रहा कि टॉस जीतने पर हम क्या करेंगे. यह एक ऐसा मैदान है जहां चीजें कभी-कभी अप्रत्याशित हो सकती हैं क्योंकि इसमें गेंदबाजों के लिए भी बहुत कुछ है होता है. गेंदबाज भी अपने एक स्पैल से विरोधी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं. वानखेड़े में गेंदबाजों, बल्लेबाजों सबके लिए कुछ न कुछ मदद रहती है. स्पिनर भी यहां खेल में बने रहते हैं.”
.
Tags: India Vs Sri lanka, Rohit sharma, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 12:17 IST