IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है जो कि 5 मार्च तक चलेगा। आपको बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है। ऐसे में रोहित एंड कंपनी के हौसले बुलंद होंगे।
इस मैच के लिए टॉस 9 बजे होगा और सुबह 9:30 बजे से मैच शुरू होगा। दो मैच जीतने के बाद अब भारतीय टीम तीसरे टेस्ट को भी जीतकर इस सीरीज को अपनी नाम करने की पूरी कोशिश करेगी। आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी।
सलामी जोड़ी में हुआ बड़ा बदलाव
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 (Team India Playing 11 IND vs AUS) की बात करें तो सलामी जोड़ी में बदलाव किया जा सकता है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन पिछले दो मैचों में बहुत ही ख़राब रहा हैं, जिसके कारण उनकी जगह पर शुबमन गिल को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि वह इस समय काफ़ी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) के प्रदर्शन की बात करें तो वह अब तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक कुल 183 रन जड़े हैं। रोहित के इस प्रदर्शन को देख फैंस बहुत ज़्यादा खुश हैं।
Middle Order पर इन खिलाड़ियों ने जमाया कब्ज़ा
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 के मिडिल ऑर्डर में नंबर 3 पर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उतारा जाएगा। वहीं नंबर 4 पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर मैदान में उतरेंगे। नंबर 6 की बात करें तो उस पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कब्ज़ा जमा रखा है, नंबर 7 पर ईशान किशन को डेब्यू का मौका मिल सकता है, क्योंकि केएस भरत अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
ऑलराउंडर और गेंदबाज की पोजिशन पर मौजूद होंगे ये खतरनाक खिलाड़ी
इस मुकाबले में ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल की तिकड़ी ऑस्ट्रेलिया पर एक बार फिर कहर बनकर टूटेगी। तीनों खिलाड़ी गेंद से तो टीम को मजबूती देते ही हैं, साथ ही साथ बल्लेबाजी भी कमाल की करते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी की अगर हम बात करें तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है।
इंदौर टेस्ट के लिए इंडियन टीम की संभावित playing – 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत /ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।