Indian Cricketer Arrested: क्रिकेटरों के साथ ठगी किए जाने के तो कई मामले सामने आए हैं, लेकिन इस बार एक क्रिकेटर पर ही 60 कंपनियों से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आ रहा है. आपको बता दें कि ये खिलाड़ी अपने आप को आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी का पीए बताकर ठगी करता था. एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई साइबर सेल ने 28 साल के एक खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है. ये खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम में भी शामिल रहा है.
इंडिया का ये क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार

आपको बता दें कि इस खिलाड़ी का नाम नागराज बुदुमरु (Nagraj Budumuru) है, जिसको मुंबई साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। नागराज बुदुमरु (Nagraj Budumuru) पर आरोप है कि वह सीएम का नाम लेकर ठगी करता है। और इस तरीके से उसने 60 कंपनियों को चूना लगाया. नागराज बुदुमरु (Nagraj Budumuru) आंध्र प्रदेश का पूर्व रणजी खिलाड़ी है. सिर्फ़ यही नहीं यह खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम में भी शामिल रहा है.
60 कंपनियों से करोड़ों का लगाया चूना
एएनआई (ANI) की खबर के मुताबिक, नागराज बुदुमरु (Nagraj Budumuru) ने इलेक्ट्रोनिक उपकरण बनाने वाली एक कंपनी से मुख्यमंत्री मोहन रेड्डी का नाम लेकर 12 लाख रुपये लिए. इसी तरीके से उसने करीब 60 कंपनियों से 3 करोड़ रुपये ठगे है. हालांकि अब इस खिलाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब इनके बैंक अकाउंट को खंगाला, तो उन्हें नागराज बुदुमरु (Nagraj Budumuru) के बैंक अकाउंट से 7 लाख से ज्यादा रुपये बरामद हुए. आपको बता दें कि नागराज के ऊपर लगभग 30 केस दर्ज हैं,और पुलिस अब हर मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
साइबर क्राइम के डीसीपी ने बताई यह बात
साइबर क्राइम के डीसीपी डॉ बालसिंग राजपूत ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि, ‘शिकायत मिलने के बाद हमारी टीम ने ट्रांसफर किए गए पैसों को ट्रैक किया जिसे स्पॉन्सरशिप के रूप में दिया गया था. सारे मनी ट्रेल बुडमुरु की ओर इशारा कर रहे थे और हमने श्रीकुलम जिले के यावरिपेट्टा स्थित उसके गांव से उसे दबोचा.’