आईसीसी महिला टी20 (ICC Women T20) वर्ल्ड कप 2023 में आज टीम इंडिया घातक टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है. यह मैच शाम 7:30 बजे से कैप्टाउन में खेला जाएगा. यह दोनो ही टीम बहुत घातक हैं, इसलिए एक भी गलती टीम की को बाहर करने के लिए काफ़ी होगी । आपको बता दें कि दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप में धुआधार प्रदर्शन किया है। हालांकि टीम इंडिया में कुछ ऐसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। यह खिलाड़ी मैच का रुख कभी भी और किसी भी तरफ़ मोड़ देने में माहिर हैं।
स्मृति मंधाना (smriti Mandhana) का बल्ला उगलेगा आग
इंडियन महिला टीम की ओपनर धमाकेदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (smriti Mandhana) के बल्ले का जादू अगर चल गया तो आज के मैच में टीम आस्ट्रेलिया के लिए वह रास्ते का पत्थर बन सकती हैं। आपको बता दें कि मंधाना का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में बहुत शानदार रहा है. उन्होंने 3 मैचों में 2 अर्धशतक जड़े हैं. मंधाना ने खेले गए सभी मैचों में 149 रन जड़े हैं. आपको जानकर खुशी होगी कि सीवर ब्रंट के बाद टॉप रन स्कोरर की सूची में वह दूसरे नंबर पर हैं. मंधाना का सर्वाधिक स्कोर 87 रहा है. सर्वाधिक स्कोर के मामले में वह पकिस्तान की घातक खिलाड़ी मुनीबा सिद्दीकी ( smriti Mandhana ) के बाद दूसरे नंबर पर विराजमान हैं।
एक झटके में मैच का रुख पलट देती हैं रिचा (Richa)
इंडियन महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ( Richa ghosh) टूर्नामेंट में काफ़ी अच्छे फॉर्म में चल रही हैं. उन्होंने 4 मैचों में 122 रन जड़े हैं. आपको बता दें यह महिला खिलाड़ी बल्लेबाजी की सीरीज में लास्ट में खेलने आती हैं, लेकिन कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल कर रख देती है। अब देखना यह है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के विरुद्ध यह कैसा प्रदर्शन कर पाती हैं। हालांकि वर्ल्ड कप में बेस्ट बैटिंग औसत के साथ रिचा लिस्ट में टॉप पर हैं.
इंडिया के लिए सबसे ज्यादा झटके हैं विकेट
इस वर्ल्ड कप में भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर (Renuka thakur) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. अभी तक उन्होंने वर्ल्ड कप में 7 बल्लेबाजों को पवेलयन वापस भेजा है। इतना ही नहीं इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में उन्होंने 15 रन जड़कर 5 विकेट चटकाए थे. ऐसे में रेणुका अपनी गेंदबाज के चलते ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर सकती हैं। सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी की रेस में रेणुका दूसरे नंबर पर हैं.