नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच आज 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मैच कोलंबो में खेला जाएगा. मैच में कौन जीतेगा. यह देखना दिलचस्प होगा. कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. भारत की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर को टीम में मौका मिला है. वही श्रीलंका की टीम में महेश तीक्ष्णा बाहर हुए है. उनकी जगह दुशन हेमंथा को मौका मिला है. बता दें कि दोनों टीमों के लिए यह बेहद अहम मुकाबला है. अगर टीम इंडिया आज का मैच जीत जाती है तो वह एशिया कप का 8वां खिताब अपने नाम करेगी. वहीं श्रीलंका की टीम अगर जीतती है तो वह 7वीं बार एशिया कप का फाइनल जीतेगी.
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में उतरते ही एक खास मुकाम हासिल कर लेंगे. यह उनका 250वां वनडे मैच है. बतौर कप्तान साल 2018 में वह टीम इंडिया को वनडे एशिया कप का खिताब दिलाने में कामयाब हुए थे. एक बार फिर उनके हाथों में कमान है. ऐसे में वे एक बार फिर यह कारनामा करना चाहेंगे. अक्षर पटेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है.
विश्व कप से पहले श्रीलंकाई कप्तान ने कहा- खिताब जीतने का मौका हर टीम के पास, लेकिन भारत…
भारतीय प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट काेहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की प्लेइंग XI:- कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, दुनिथा वेल्लालागे, दुशन हेमंथा, मथिशा पथिराना और कासुन रजिथा.
.
Tags: Asia cup, Dasun Shanaka, India vs Srilanka, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 14:49 IST