Pakistan Cricket Team Tour Of India: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ष 2016 में आखिरी बार भारत के दौरे पर आई थी. उस दौरान इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला गया था. इस टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान टीम भारत के दौरे पर नहीं आई. अब दोनों देशों के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी ख़बर सामने आ रही है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगभग 7 साल के बाद भारत का दौरा करने वाली है.
7 साल बाद भारत दौरे पर आएगी पाकिस्तान टीम!

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अक्टूबर में शुरू होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स केअनुसार इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को आश्वासन दिया है कि पाकिस्तान टीम की वीजा मंजूरी भारत सरकार द्वारा दी जाएगी. इस रिर्पोट के सामने आते क्रिकेट फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) भारत आएगी और वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में हिस्सा लेगी. इतना ही नहीं क्रिकेट फैंस दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने के लिए भी उत्साहित हैं.
5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. रिपोर्ट केअनुसार 2023 वर्ल्ड कप में तीन नॉकआउट मैचों समेत कुल 48 मुकाबले होंगे. आपको बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए लगभग एक दर्जन वेन्यू चुने हैं. जिसमें बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, धर्मशाला, इंदौर, मुंबई और राजकोट शामिल है.
एशिया कप 2023 को लेकर छिड़ी जंग
एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाना है. आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर में विवाद छिड़ा हुआ है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि, इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं जाएगी. उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुताबिक अगर भारतीय टीम एशिया कप 2023 में खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं गई, तो उनकी टीम भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं आएगी .