इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज का आखिरी मैच 1 फरवरी यानि कि बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कैप्टन हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने T20I क्रिकेट का अपना पहला शतक ठोक दिया. बता दें कि शुभम ने इस शतक की ख़ुशी का जश्न कुछ ऐसे अंदाज़ में मनाया कि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Shubman Gill ने ठोक डाला शानदार शतक

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए T20I सीरीज़ के दोनो शुरुआती मुकाबलों में शुभमन गिल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. दोनो ही मुकाबलों में शुभम के बल्ले का जादू न चलने के कारण फैंस उनको टीम से ड्रॉप करने की मांग करने लगे.
लेकिन तीसरे T20I में शुभमन के शानदार प्रदर्शन ने सबका मुंह बंद कर दिया, शुभमन की खूंखार बल्लेबाज़ी के सामने कीवी गेंदबाज़ के भी हाथ पैर कांपने लगे. यह गिल के T20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक था. यही नहीं शतक जड़ने के बाद भी वह अंत तक नाबाद भी रहे. इस मुकाबले में गिल ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 200 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और नाबाद रह कर 126 रन जड़ दिए. इस पूरी पारी में गिल ने 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाकर सबका दिल जीत लिया. और अपनी इस खुशी का जश्न बड़े ही ख़ास अंदाज़ में मनाया.
अनोखे अंदाज़ में सेलिब्रेट की जीत की खुशी
आपको बता दें कि शुभमन ने टेस्ट और वनडे में तो अपनी प्रतिभा का खूब प्रर्दशन किया था लेकिन अभी तक वह T20I में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे. लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से लोगो को हैरान कर दिया है. जैसे ही गिल का शतक पूरा हुआ उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, उन्होंने शेर की तरह दहाड़ मार कर अपनी सेंचुरी का जश्न मनाया.
उसके बाद गिल ने अपना सर झुका कर अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया. इतना ही नहीं ड्रेसिंग रूम से मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी उनके शाबाशी देते हुए दिखाई दिए. अब इस पूरे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.