ओपनर बैटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया (Team India) की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ का शिकार हो गए है. टेस्‍ट और टी20 टीम से लंबे अरसे से बाहर गब्‍बर को अब वनडे टीम में भी जगह नहीं मिल रही है.

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन बुरी तरह फ्लॉप रहे, जिसके बाद श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम से उनका पत्‍ता कट गया. टीम इंडिया से दूरी के दौरान शिखर खुद को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

shikhar dhawan

धवन सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते हैं. उनकी रील्‍स को फैंस काफी पसंद भी करते हैं. ओपनर बैटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह समंदर में राफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं.

shikhar dhawan

सिर पर काला कपड़ा बांधे धवन ने लिखा है, उम्मीद है आपका भी सोमवार प्यार की कश्ती से टकरा जाए. उन्‍होंने इस वीडियो के साथ प्‍यार की कश्‍ती में, लहरों की मस्‍ती में…गाना लगाया है.

धवन अपनी आखिरी की 5 वनडे पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे. बांग्लादेश में उन्‍होंने 3 मैचों में सिर्फ 18 रन बनाए. इससे पहले, न्यूजीलैंड में उन्‍होंने 2 मैचों में 28 और 3 रन की पारी खेली. खराब फॉर्म की वजह से ही गब्‍बर को श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में जगह नहीं मिली.

shikhar dhawan

टीम इंडिया में शुभमन गिल और ईशान किशन के तौर पर 2 ओपनर बैटर मौजूद हैं. ये दोनों ही वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके हैं. ईशान को टीम में तब जगह मिल पाई जब केएल राहुल उपलब्‍ध नहीं थे.

ऐसे में शिखर धवन के लिए टीम में वापसी करना तकरीबन नामुमकिन है. धवन ने अब तक 167 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक के मदद से उन्होंने 6793 रन बनाए हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *