नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच कोलंबो में रोमांचक मैच देखने को मिला. मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई. बांग्लादेश की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. बांग्लादेश की भारत पर ये पिछले 4 वनडे में तीसरी जीत है. बांग्लादेश के लिए इस मैच में तंजीम हसन शाकिब नाम के एक गेंदबाज ने डेब्यू किया. उन्होंने रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी का विकेट चटकाया. मैच के बाद तंजीम ने कहा कि रोहित शर्मा का विकेट लेना मेरा सपना था.
तंजीम ने मैच के बाद कहा,” रोहित भाई का विकेट लेना मेरा सपना था. मैं लाइन और लेंथ पर ध्यान देता हूं और इसी से मुझे सफलता मिलती है. जब मेरी टीम को मुझसे लंबे स्पैल में गेंदबाजी की जरूरत होती है तो मैं मानसिक रूप से इसके लिए हमेशा तैयार रहता हूं. दो गेंद.. आठ रन.. डिफेंड करना मेरे लिए कठिन था. इसलिए मैं यॉर्कर के लिए गया. हम भारत के खिलाफ अच्छी जीत दर्ज करने में कामयाब हुए.”
बता दें कि तंजीम अहमद ने भारत के खिलाफ इस मैच में 2 विकेट झटके. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा का विकेट चटकाया. तंजीम ने 7.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 32 रन दिए. इस दौरान उनकी इकॉनामी रेट 4 के आसपास की रही. तंजीम का डेब्यू शानदार रहा. उन्हें बांग्लादेश के लिए आगामी मैचों में खेलने का मौका जरूर मिल सकता है.
टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल की तरफ बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली. वहीं, अंत में अक्षर पटेल ने भी विस्फोटक अंदाज दिखाया. लेकिन अंत में बाजी पलटी और बांग्लादेश ने भारत को फाइनल से पहले 6 रन से करारी शिकस्त दे दी है. हालांकि, भारत को इस हार से कोई फर्क नहीं पड़ा. वह पहले ही एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. जहां उनकी भिड़ंत श्रीलंका से होनी है. फाइनल मैच 17 सितंबर को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
.
Tags: India vs Bangladesh, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 08:51 IST