हाइलाइट्स
रवींद्र जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि.
वनडे में रवींद्र जडेजा 200 विकेट ले चुके हैं.
नई दिल्ली. भारत ने एशिया कप (Asia Cup 2023) में महज 13 दिन में टूर्नामेंट की काया पलटकर रख दी है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान से लेकर श्रीलंका के परखच्चे उड़ा दिए. अब रोहित एंड कंपनी बांग्लादेश को चुनौती दे रही है. वर्ल्ड कप से पहले टीम काफी मजबूत है जिसकी वजह हैं इंडियन टीम के ऑलराउंडर्स. इंडिया के पास ऑलराउंडर्स के बादशाह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी मौजूद हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहला विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है.
रवींद्र जडेजा तीनों फॉर्मेट में इंडियन टीम की रीढ़ के रूप में काम कर रहे हैं. एशिया कप में जडेजा का जलवा कई सालों से चलता हा रहा है. अभी तक एशिया कप में सर जडेजा के नाम 4 मैच में 6 विकेट दर्ज हैं. इन विकेटों के साथ ही स्टार ऑलराउंडर ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. जडेजा ने वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं और 2000 रन भी ठोके हैं. इससे पहले ये कारनामा पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव ने किया था. अब जडेजा ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे ऑलराउंडर हैं. ये उपलब्धि जडेजा ने महज 181 वनडे मुकाबलों में हासिल की है.
फाइनल में श्रीलंका से होगा मुकाबला
भारत और श्रीलंका ने एशिया कप फाइनल के लिए टिकट काट लिया है. श्रीलंका ने सुपर-4 में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री मारी. रवींद्र जडेजा श्रीलंका के सामने बड़ी चुनौती साबित होंगे. यह पहली बार नहीं है जब एशिया कप फाइनल में पहली बार जडेजा श्रीलंका के सामने होंगे. इससे पहले 2010 में उन्होंने फाइनल में लंका को चुनौती दी थी. उस दौरान जडेजा ने 2 विकेट के साथ 25 रन की शानदार पारी खेली थी.
World Cup से पहले पिता बने ग्लेन मैक्सवेल, वाइफ ने बेबी ब्वॉय को दिया जन्म, शेयर की तस्वीर
बांग्लादेश के खिलाफ इंडियन टीम मजबूत स्थिति में नजर आई है. भारत के बॉलिंग अटैक ने बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया है. टीम ने 200 रन के भीतर बांग्लादेश के 6 बैटर्स को पवेलियन भेजा. अब देखना होगा कि बांग्लादेश की टीम भारत को कितने रन का टारगेट देने में सफल होती है.
.
Tags: Asia cup, Ravindra jadeja, Team india
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 18:13 IST