India vs Bangladesh Live Score: भारतीय टीम सुपर-4 के अपने अंतिम मुकाबले में आज बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. यह मुकाबला सुपर-4 राउंड का अंतिम मैच भी है. टीम इंडिया पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. वहीं बांग्लादेश की टीम सुपर-4 के अपने पहले दोनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऐसे में रोहित शर्मा इस मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे. 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत श्रीलंका से होगी. श्रीलंका ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर खिताबी दौर में जगह बनाई. भारत और बांग्लादेश का मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होना है. मैच में बारिश खलल डाल सकती है.

टीम इंडिया की बात करें, तो बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 3 बदलाव किए जा सकते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह माेहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर प्लेइंग-XI का हिस्सा बन सकते हैं. चोट के चलते श्रेयस अय्यर पिछले 2 मैच में नहीं उतरे सके थे. ऐसे में देखना होगा कि क्या उन्हें इस मैच में मौका मिलता है या नहीं.

बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम पिता बने हैं और इस कारण वे स्वदेश लौट गए हैं. ऐसे में वे भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. कोलंबो की पिच की बात करें, यहां एक बार फिर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में एक बार फिर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा टीम की अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल भी कुलदीप और जडेजा का साथ देते हुए नजर आ सकते हैं.

मैच का सीधा प्रसारण Starsports नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा Hotstar पर भी भारत और बांग्लादेश मैच का आनंद फैंस ले सकेंगे. DDsports पर भी मैच देखा जा सकता है.

Asia Cup: मोहम्मद रिजवान हीरो से बने जीरो, पाकिस्तान की 5 गलती उस पर पड़ी भारी, बाबर ने पकड़ लिया माथा

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, अनामुल हक, हसन महमूद, लिटन दास, मेहदी हसन, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, तानजिंद हसन, तानजिम हसन शाकिब, तस्कीन अहमद और तौहिद ह्यदॉय.



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *