IND vs AUS 2nd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। जहां मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने सही भी साबित किया और भारतीय टीम को महज 26 ओवर में महज 117 रनों पर समेट दिया।

भारतीय टीम की शर्मनाक हार

दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम पहले गेंदबाजी करने आई। कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के इस फैसले को पहले ही ओवर में सही साबित कर दिया और तीसरी ही गेंद पर शुभमन गिल (Shubham Gill ) को पवैलियन लौटा दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ देर टिके। लेकिन मिचेल स्टार्क ने चौथे ओवर में पहले रोहित शर्मा और फिर सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारतीय टीम का स्कोर 32 रन पर 3 विकेट कर दिया।

इसके बाद भी स्टार्क नहीं रूके और उन्होंने पिछले मैच के हीरो के एल राहुल को 9 रन पर आउट कर दिया। एक छोर पर विराट कोहली खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। विराट कोहली (Virat Kohli) 31 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम 30 ओवर भी नहीं खेल पायी और महज 26 ओवर में 107 रनों पर सिमट गई।

Also read: “99 रन की पारी 100 शतक पर भारी”, सोफी डिवाइन ने 33 गेंदों में 99 रन जड़ कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फैंस ने की जामकर तारीफे

मिचेल स्टार्क ने उगली आग

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पिछले मैच की तरह इस मैच में भी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका। उन्हें नाथन एलिस (Nathan Ellis) और शीन एबाॅट (Sean Abbott ) का साथ भी मिला। एलिस ने 5 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट जबकि शाॅन एबाॅट ने 6 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

वही इसके पहले मैच में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम दो-दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी। जहां ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह इस मैच में रोहित शर्मा की वापसी हुई।

Also read : VIDEO: वक्त बीता है, जज़्बा नहीं.. मोहम्मद कैफ ने मुंह के बल डाइव लगाकर लपका कैच, तो खुला रह गया अफरीदी का मुंह

फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *