India vs Australia 2nd ODI, David Warner in Playing 11: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. भारतीय टीम ने सीरीज के पहले वनडे मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 35.4 ओवर में महज़ 188 रन ही बना पाए। जिसके जवाब में इंडियन टीम ने 39.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. अब दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जिसके लिए प्लेइंग-11 में बदलाव ज़रूर किया जाएगा।
इंडियन टीम ने हासिल की शानदार जीत
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. ओपनर मिचेल मार्श (81) के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बावूजूद भी ऑस्ट्रेलिया 35.4 ओवर में केवल 188 रन ही बना पाई. इंडिया के लिए पेसर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए.
इसके बाद विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला. जिसके चलते इंडिया ने 39.4 में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मिला, जिन्होंने विरोधी टीम के 2 विकेट चटकाए और 45 रन बनाकर नाबाद लौटे.
दूसरे वनडे में बदलेगी जाएगी प्लेइंग-11
मुंबई वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने ओपनिंग की. लेकिन दूसरे वनडे में ये जोड़ी बदल सकती है. जिसकी वजह डेविड वॉर्नर हैं जो कि चोट लगने के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच नहीं खेल पाए थे. लेकिन दूसरे वनडे में वह प्लेइंग-11 में शामिल किए जा सकते हैं. ऐसे में वॉर्नर और ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग संभालेंगे.
मार्श के नंबर पर मंडराया खतरा
यदि वॉर्नर टीम का हिस्सा बने तो मिचेल मार्श को बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारा जाएगा. आपको बता दें कि वॉर्नरकी मौजूदगी में मार्श नंबर-3 पर मैदान में उतरेंगे. ट्रेविस हेड ओपनिंग ही संभालेंगे. जबकि मार्कस स्टॉयनिस या मार्नस लाबुशेन को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
इस मैच में एलेक्स कैरी भी टीम में वापसी कर सकते हैं जो बीमार होने की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कैरी लाइनअप में वापसी कर सकते हैं. जोश इंगलिस तब कैरी के लिए रास्ता बनाने को लाइनअप से बाहर हो सकते हैं.