India vs Australia 3rd ODI : इंडियन क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुक़ाबला बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में  खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंडियन टीम को 21 रनों से मात दे दी. इस मैच में मिली मात के साथ भारतीय टीम ने 3 मैचों की यह सीरीज 1-2 से गंवा दी. आपको बता दें कि इसी वर्ष इंडिया को अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप (ICC World Cup) खेलना है. इंडियन टीम के एक खिलाड़ी ने भारत इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

चेन्नई वनडे में मिली मात के साथ गंवाई सीरीज

वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। रोहित के नेतृत्व में खेलते हुए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम स्पिन अटैक के सामने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इंडियन टीम के सामने 270 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। लेकिन भारतीय खिलाड़ी केवल 248 रन ही बटोर पाए. इस सबके बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है.

पिच को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि यदि इंडियन टीम वर्ल्ड कप जीतना चाहती है तो उसे फ्लैट ट्रैक पर ही सफलता मिल सकती है. आकाश ने आगे कहा कि, स्पिनर या तेज गेंदबाजों की मददगार विकेटों पर भारतीय टीम फंस जाएगी. आपको बता दें कि चेन्नई वनडे में स्पिनर एडम जम्पा ने 4 विकेट चटकाए। वहीं एश्टन एगर के खाते में 2 विकेट गए. इस मैच में टीम को स्पिनरों के सामने काफ़ी मुश्किल हुई। लेकिन दूसरे मैच में तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया था.

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम इस रणनीति से हो सकती है सफल…

अपने यूट्यूब चैनल पर 45 वर्षीय आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में ना तो स्पिन और ना ही सीम की मददगार पिचों की जरूरत है, फ्लैट ट्रैक पर ही टीम इंडिया सफल हो सकती है. कई सारे सवालों के जवाब खोजने हैं. मेरा मानना है कि वर्ल्ड कप में हमें रोड की तरह फ्लैट पिचों की जरूरत होगा क्योंकि हमें ना तो टर्निंग ट्रैक चाहिए और ना ही सीमिंग कंडीशंस. जब गेंद स्विंग हुई, तो हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 117 पर ऑल आउट हो गए. वहीं जब गेंद टर्न हुई तो फिर हम 270 का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सके.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *