Surya Kumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 269 रन स्कोर बोर्ड पर लगाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 248 रन बना सकी और मैच 22 रन से हार गई.
फैन्स ने किया जमकर ट्रोल
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीत लिया है. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में सूर्यकुमार यादव रहे, क्योंकि ये तीसरा मौका था जब वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. सोशल मीडिया पर फैंस सूर्यकुमार यादव का मजाक बना रहे है और उन्हें ‘सुन्य कुमार यादव ’ के नाम से ट्रोल कर रहे है.
#INDvsAUS3rdodi#INDvAUS #SuryakumarYadav
— 👌⭐👑 (@superking1815) March 22, 2023
Surya Kumar Yadav batting summary in this odi seriespic.twitter.com/7VxJiKF8L0
Indian cricketer Suryakumar Yadav has unfortunately made history by becoming the first Indian batsman to record three successive golden ducks in ODIs.#sports #sportsnews #suryakumaryadav #SKY #australiacricket #indiancricket #cricketnews #odiseries #ausvsind #gotonews pic.twitter.com/7TVVRmDUZI
— Gotonews (@Gotonewsdotcom) March 23, 2023
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की. एक तरफ ट्रेविस हेड ने 31 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाया तो दूसरी तरफ मिचेल मार्श ( Mittchel Marsh) ने 47 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद आए कप्तान स्टीव स्मिथ (Steave Smith) बिना खाता खोले आउट हो गए.पहले तीनों विकेट हरफ़. इसके बाद आए वार्नर (23) और लाबुशेन (28) भी सस्ते में आउट हो गए. अंत में आए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 38 रन बनाए.
भारत का तरह से सबसे सफल गेंदबाज हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) रहे. दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वही सिराज और अक्षर को दो-दो विकेट मिला.
Also read: IND vs AUS: LIVE मैच के दौरान विराट और मार्कस स्टोइनिस के बीच हुई हाथापाई, कोहली ने दिया करारा जवाब, VIDEO
270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी सधी हुई रही. पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने 65 रन जोड़े. जहां रोहित ने 30 तो शुभमन गिल ने 37 रन बनाए. नम्बर तीन पर आए सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किये और अर्द्धशतक लगाया.