Sunil Gavaskar Statement: इंडियन टीम के पूर्व कैप्टन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) पर बुरी तरह से भड़के हैं. टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर  सुनील गावस्कर ने एक बयान दिया है। उनके इस बयान ने चारो तरफ बवाल मचा दिया है. सुनील गावस्कर के इस बयान के पीछे की वजह जानकार फैंस भी हैरान रह जाएंगे.

Virat kohli पर आग बबूला हुए सुनील गावस्कर

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंडियन टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ऐसी गलती कर दी जिससे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) बेहद ही नाराज़ हो गए. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए दूसरे वनडे मैच में जब विराट कोहली बल्लेबाजी लिए मैदान में उतरे तो लोगो को आशा थी की वह बहुत शानदार प्रदर्शन करेंगे, लेकिन वह पारी के 16वें ओवर में ही सिर्फ 31 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.

सुनील गावस्कर के इस विस्फोटक बयान से मचा बवाल

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने एक ऐसी भयंकर गेंद फेकी , जिसने कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाज को चकमा देकर LBW आउट कर दिया. और यह ताबड़तोड़ खिलाड़ी केवल 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट के इस प्रदर्शन को देखकर भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर उनपर बुरी तरह भड़क गए. इतना ही नहीं सुनील गावस्कर ने विराट की बल्लेबाजी तकनीक पर सवाल उठाए हैं. और कोहली को सलाह दी है कि वह अपनी तकनीक सही करें.

सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘विराट कोहली ने एक बार फिर लाइन के पार खेला है. हां, वह उसकी गलती जानता है. यह कुछ ऐसा है, जिससे विराट कोहली काफी नियमित रूप से आउट हो रहा है. विराट कोहली आजकल लाइन के पार खेल रहे हैं. विराट कोहली स्क्वायर लेग की ओर यहां तक कि मिड ऑन की ओर खेलने के लिए भी नहीं देख रहे हैं. यही तकनीक उन्हें परेशानी में डाल देता है.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *