India vs Australia ODI Series, Captaincy:
इस समय इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border gawasker trophy ) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें इंडियन टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसने भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से एक अपडेट सामने आया है।
वनडे सीरीज में कैप्टेंसी नहीं संभालेंगे रोहित शर्मा?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (one day series)के लिए भारतीय टीम का ऐलान तो पहले ही कर दिया गया है. दिल्ली में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया था. आपको बता दें BCCI के मुताबिक़ सीरीज के शुरुआती वनडे में शानदार ओपनर रोहित शर्मा(Rohit sharma) कप्तानी नहीं संभालेंगे.
केवल पहले वनडे का हिस्सा नहीं होंगे
बीसीसीआई (BCCI) ने जब भारतीय टीम का ऐलान किया तो उन्होंने यह भी बताया कि रोहित शर्मा सीरीज के पहले वनडे में कैप्टेंसी नहीं संभालेंगे. कुछ पारिवारिक कारणों की वजह से वह इस मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के ऑलराउंडर कहे जाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) कैप्टन के पद को संभालेंगे. ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल, दोनों ही स्पिनरों को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा भी इस मैच का हिस्सा होंगे। लेकिन अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
17 मार्च खेली जाएगी यह वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे 17 मार्च को शुरू होगा, यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. इसके बाद 19 मार्च को दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में आयोजित किया जाएगा। और इस सीरीज का तीसरा और अंतिम वन डे इंटरनेशनल मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान-आखिरी 2 वनडे में), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.