India vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खेली गई चार टेस्ट मैच  की बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला ड्रा हुआ। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने दो ही विकेट गवाएं।

इंडियन टीम को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट की ज़रूरत थी। हालांकि टीम इंडिया ने चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इसी के साथ इंडियन टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World test Championship) के फाइनल में भी पहुंच चुकी है।

ऐसा रहा था चौथा टेस्ट मैच

टीम ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। और टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। लेकिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो टीम ने सभी विकेट खोकर पहली पारी में 571 रन जड़ दिए थे।

91 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए खेल के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट चटकाने थे। वह ऐसा करने में नाकामयाब हो गई। और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया।

विराट कोहली को मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब और इन्हें मिली सीरीज

चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के घातक खिलाड़ी विराट कोहली ने 186 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया जबकि रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।

भारत के किस खिलाड़ी को मिली है कितनी रकम

तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए शानदार शतक लगाने वाले विराट कोहली को ₹100000 पुरस्कार के तौर पर मिले हैं। जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले रविंद्र जडेजा को 2.50 और आर अश्विन को भी 2.50 की रकम से नवाजा गया है। इतना ही नहीं dream11 गेम चेंजर ऑफ द मैच बने शुभ्मन गिल को एक लाख रुपए की राशि बतौर पुरस्कार दी गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *