IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की शुरुआत शुक्रवार 17 March से हुई। जहां पहले मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या ने संभाली। यह पहला मौका रहा जब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम की कमान संभाली। उन्होंने अपने ही पहले मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। हालांकि इस मैच में उन्हें एक खिलाड़ी की कमी खली। जिसका ज़िक्र उन्होंने मैच के पहले किया।

मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कमी खली। उन्होंने इस बात का जिक्र टाॅस के दौरान किया। जहां उन्होंने ने कहा,

‘निश्चित तौर पर उनकी वापसी की कोई समय सीमा तय नहीं है, लेकिन हम अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं। हम उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

हार्दिक पंड्या ने आगे बढ़ते हुए कहा,

“श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति का असर पड़ेगा और निश्चित तौर पर हमें उनकी कमी खलेगी, लेकिन अगर वह जल्दी वापसी नहीं कर पाते हैं, तो हमें समाधान ढूंढना होगा। अगर वह टीम में होता है तो यह स्वागत योग्य है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो अभी इस पर विचार करने के लिए काफी समय है कि हमें कैसे आगे बढ़ना है।”

टेस्ट सीरीज के दौरान

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बीते दिनों आयोजित हुई कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा थे। उन्होंने चौथे टेस्ट मैच के पहले दो दिन फील्डिंग की थी। लेकिन तीसरे दिन उन्हें पीठ में दर्द का अहसास हुआ था। जिसके बाद उन्होंने टीम मैनेजमेंट को इसके बारे में शिकायत की थी।

Also read: तीन-तीन पत्नियों से मिला धोखा, बदला लेने के लिए की ऐसी गंदी हरकत,विवादो से घिरी रही जयसूर्या की कहानी

चौथे दिन के पहले भी उन्हें पीठ में काफी ज्यादा दर्द हुआ था। जिसके कारण उन्हें सुबह मैदान की वजह अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद वह मैदान वापस नहीं लौट पाए और वें सीधे हाॅस्पिटल के बाद सीधे बेंगलुरु एनसीए चले गए।उन्होंने चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी भी नहीं की। वह वर्तमान में एनसीए में रिहेब कर रहे हैं। साथ ही उनके जल्द ही स्वस्थ्य होने की कमाना की जा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *