IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी चल रही है. बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी (Border-Gavaskar Trophy) चार टेस्ट मैचों की सीरीज होती है जिसमे अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जहां पहले दो टेस्ट में भारत को जीत मिली वही तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुभवी खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.
इस खिलाड़ी ने लिया है संन्यास
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ट्रेंट कोपलैंड ( Trent Copeland) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. ट्रेंट कोपलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 3 टेस्ट मैच खेला था जिसमे उनको 6 विकेट मिले थे.ट्रेंट कोपलैंड (Trent Copeland) ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था और उसी सीरीज के अंतिम यानी तीसरे मैच में संन्यास ले लिया था. ट्रेंट कोपलैंड को इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नही मिला, हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट लगातार खेलते रहे हैं.

कोपलैंड का ट्वीट
ट्रेंट कोपलैंड ने ट्वीट कर अपने संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा –
“मैं इस क्रिकेट सीजन के शुरू होने के पहले से ही संन्यास के बारे में सोच रहा था. मेरी उम्र अब 37 साल होने वाली है. मुझे लगता है कि ये बिलकुल सही वक्त संन्यास लेने का और युवाओं को मौका देने का. मैंने जो कुछ भी क्रिकेट में हासिल किया है उस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा. मेरे क्रिकेट करियर में मुझे परिवार का जबरदस्त सपोर्ट मिला है.”
Some news. 🫶🏽 pic.twitter.com/HlSeIs7vwm
— Trent Copeland (@copes9) March 4, 2023
कैसा रहा कोपलैंड का कैरियर
36 साल के ट्रेंट का क्रिकेट में 14 साल लंबा करियर रहा है. इस दौरान कोपलैंड ने 112 फर्स्ट क्लास बेहतरीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अपने नाम 410 फर्स्ट क्लास विकेट किए.बात करें लिस्ट-ए क्रिकेट (List A cricket) की तो उन्होंने 29 लिस्ट ए मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 41 विकेट लिए. ट्रेंट का इंटरनेशनल करियर मात्र 3 टेस्ट मैच और 17 दिन का रहा जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे.