India vs Australia, 4th Test: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 मार्च को होने वाला है यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border gawasker trophy series) में इंडियन टीम 2-1 से आगे चल रही है. जिसके चलते बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया की हार तो नहीं हो सकती, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के पास आखिरी मौका है जिसे जीत कर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-2 से इंडिया के बराबरी कर सकती है।
इस सबके बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट में भी स्टीव स्मिथ (Stieve Smith) ही टीम ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस की मां काफ़ी बीमार हैं, जिसके चलते वह अपनी मां के पास ऑस्ट्रेलिया में ही हैं और उनकी गैरमौजूदगी में चौथे और आखिरी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ही कप्तानी संभालेंगे.
अहमदाबाद टेस्ट से पहले बहुत बड़ा अपडेट सामने आया
पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ने इंदौर टेस्ट में टीम की कप्तानी की थी. दिल्ली टेस्ट के बाद पैट कमिंस अपनी मां की बीमारी के चलते स्वदेश रवाना हो गए थे. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बताया कि पैट कमिंस अभी भी सिडनी में ही हैं. आखिरी टेस्ट के बाद तीन वनडे मैच होने वाले हैं। जिसमें कमिंस के खेलने को लेकर फैसला बाद में होगा.
आपको बता दें कि स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट मैच नौ विकेट से अपने नाम कर लिया था. इंडियन टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) क्वालीफाई करने के लिए उसे आखिरी टेस्ट जीतना ही होगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया जून में लंदन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए क्वालीफाई कर चुका है.
ये घातक खिलाड़ी करेगा आखिरी टेस्ट मैच में करेगा कप्तानी
वेबसाइट से यह भी पता चला है कि 17 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए चोटिल झाय रिचर्ड्सन की जगह पर नाथन एलिस टीम में प्रदर्शन करेंगे. अहमदाबाद में होने वाला बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच हर हाल में टीम इंडिया को जीतना होगा. अगर टीम इंडिया इस आखिरी टेस्ट मैच को जीत लेती है, तो वह अपने घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी. टीम इंडिया साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लेगी.