IND vs AUS 3rd Test Match: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। इस सीरीज में अभी तक जितने भी मैच खेले गए हैं वह 3-3 दिन में ख़त्म हो गए, ठीक वैसे ही यह मैच भी 3 दिन में खत्म हो गया. वैसे तो  शुरुआती दोनो टेस्ट मैच भारतीय टीम ने जीते थे, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में बाजी ऑस्ट्रेलिया ने मार ली. अब अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है. 

इंडिया 9 विकेट से हार गया यह मुक़ाबला

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. इस पूरी सीरीज में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत थी ने इस तरह 4 मैचों की सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा। पहली पारी में पूरी टीम 109 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाए. दूसरी पारी में भारतीय टीम 163 रन ही बना पाई जिससे मेहमानों को जीत के लिए 76 रनों का आसान लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन एक विकेट खोकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. 

स्मिथ ने दिया बयान कहा – मेरा समय पूरा हुआ

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्टीव स्मिथ थे. मुकाबला जीतने के बाद स्मिथ ने बयान दिया कि यह टीम पैट कमिंस की टीम है और वही पेसर इसकी कमान सीरीज में आगे संभालेगा. इसका मतलब साफ़ है कि स्टीव स्मिथ ने कप्तानी छोड़ दी है और अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरू होने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम क कप्तानी पैट कमिंस करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘मेरा समय पूरा हो चुका है. अब ये पैट कमिंस की टीम है.’

अहमदाबाद में पैट कमिंस करेंगे वापसी

4 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी भी 2-1 से भारत के पक्ष में है. इंदौर टेस्ट में मिली जीत से ऑस्ट्रेलिया टीम का मनोबल बढ़ गया है लेकिन अब इस टीम की कमान पैट कमिंस के हाथ में होगी. आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के बाद टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी अपनी बीमार मां के इलाज के लिए स्वदेश लौट गया था और इसी लिए वह तीसरे टेस्ट में शामिल नहीं हो पाया था. स्मिथ के बयान से भी साफ हो गया है कि कमिंस चौथे मैच में टीम की कप्तानी संभालेंगे.

इंडिया में कप्तानी करना पसंद

स्मिथ ने सीरीज में भले ही एक ही मैच में कप्तानी की लेकिन वह इस बात से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत वो देश है जहां मुझे कप्तानी करना काफी पसंद है. ये शतरंज के एक मुकाबले की तरह है, जहां हर पल की अहमियत है. बल्लेबाजों को अलग-अलग चीजों के लिए मजबूर करना और उनके साथ गेम खेलना मजेदार है. ये संभवत: कप्तानी के लिहाज से दुनिया में मेरा पसंदीदा देश है.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *